Move to Jagran APP

आज से ट्रालियों पर लगेगी सब्जी की रेट लिस्ट, महंगी बेची तो नपेंगे

सुविधा के लिए शहर में दूध व सब्जियों की सप्लाई के अलावा राशन दवाइयां पहुंचाने का भी प्रबंध किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 01:56 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 06:10 AM (IST)
आज से ट्रालियों पर लगेगी सब्जी की रेट लिस्ट, महंगी बेची तो नपेंगे
आज से ट्रालियों पर लगेगी सब्जी की रेट लिस्ट, महंगी बेची तो नपेंगे

जासं, बठिडा : कोरोना वायरस के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू के बाद प्रशासन की ओर से लोगों की सुविधा के लिए शहर में दूध व सब्जियों की सप्लाई के अलावा राशन, दवाइयां पहुंचाने का भी प्रबंध किया गया है। लेकिन सब्जी के रेट मनमाने वसूले जाने की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने इसका गंभीर नोटिस लिया। इसके चलते अब शनिवार से हर सब्जी की रेहड़ी व ट्राली पर रेट लिस्ट लगाई जाएगी। अगर कोई विक्रेता इस रेट से ज्यादा कीमत पर सब्जी बेचते हुए पाया गया तो उस पर केस भी दर्ज किया जाएगा। शहर में शुक्रवार को आलू 25 रुपये, प्याज 35 रुपये, टमाटर 50 रुपये, गोभी 25 रुपये, मटर 60 रुपये किलो के हिसाब से बेचे गए। वहीं इसको लेकर मार्केट कमेटी के सचिव बलकार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा धीरे धीरे स्थिति को कंट्रोल में किया जाएगा, लेकिन किसी को भी ज्यादा रेट पर सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी। इसके लिए अब रेट लिस्ट भी लगाई जाएगी।

loksabha election banner

दूसरी तरफ शहर में दवाइयों की भी होम डिलीवरी करवाई जा रही है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से नंबर भी जारी किए गए हैं। कुछ मेडिकल स्टोरों को खोलने की भी अनुमति दी गई है। लेकिन उनको दवाई की पर्ची व एड्रेस वाट्सएप पर भेजना होगा, जिसके बाद दवाई की दिए गए पते पर होम डिलीवरी की जाएगी। लेकिन इसके लिए बाकायदा 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसको लेकर डीसी बी श्रीनिवासन का कहना है कि वह दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल स्विगी कंपनी के साथ टाइअप किया गया है, जिनके द्वारा ही डिलिवरी चार्जेस लिए जा रहे हैं।

वहीं शुक्रवार को शहर के लोगों तक दूध व सब्जियों समेत फलों की गाड़ियां तो पहुंची। लेकिन दवाइयां लेने में लोगों को काफी परेशानी हुई। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि प्रशासन की ओर से दवाइयां लेने के लिए दो लोगों के नंबर दिए गए। मगर 4 लाख की आबादी वाले शहर में दो लोगों का नंबर देना ठीक नहीं रहा, जिसको दिन भर मिलाया गया तो नंबर व्यस्त ही आते रहे। यहीं नहीं दोनों ही मेडिकल स्टोरों के बाहर भी लंबी लंबी लाइनें लगी रही। जिसके लिए बाकायदा पुलिस मुलाजिमों को भी तैनात किया गया, जिनके द्वारा लोगों को दूर दूर तक खड़ा किया गया।

इसके अलावा प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना 900 फोन आ रहे हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा लोगों की मदद कर दी जाती है। इसी प्रकार जारी की गई मेल आईडी पर अब तक 2800 मेल आई है, जिसमें से 1700 के जवाब दे चुके हैं। वहीं 200 लोगों के मेडिकल इमरजेंसी में पास भी बनाकर दे दिए गए हैं। इनको मिलेगी छूट

जिले के सभी प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम, एचएमईएल रिफाइनरी फूल्लोखारी, कारगिल प्राइवेट लिमिटेड, नेशनल फर्टिलाइजर व एलपीजी बोटलिग प्लांट फूसमंडी खुले रहेंगे तो बठिडा टर्मिनल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जस्सी चौक, बठिडा टर्मिनल बीपीसीएल जस्सी चौक, बठिडा टर्मिनल एचपीसीएल जस्सी चौक को कार्यशील रहने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अपनी ड्यूटी के संबंधी सेहत विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी, वेटरनरी अस्पताल के सभी डॉक्टर, एम्स बठिडा, बोटलिग प्लांट बीसीएल, मछाना में सेनिटाइजर के निर्माण, पीएसपीसीएल व पीएसटीसीएल व गुरु गोबिद सिंह थर्मल प्लांट लहरा मोहब्बत, बीएसएनएल का स्टाफ, सेनिटेशन वर्कर व म्यूनिसिपल कारपोरेशन व वेरका मिल्का प्लांट काम करते रहेंगे। इसी प्रकार आलुओं की पुटाई, स्टोरेज व ट्रांसपोर्टेशन का काम करने के साथ साथ कैटल फीड, पॉलिट्री फीड, पशुओं के लिए चारा व अंडे के भरे वाहन चल सकेंगे। इस दौरान वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी अपनी सेवाएं देते रहेंगे। यह पंप खुलेंगे

इंडियन ऑयल पंप जस्सी पौ वाली, एचपीसीएल पेट्रोल पंप फेज दो माडल टाउन, बठिडा सर्विस स्टेशन, मौड़ सर्विस स्टेशन, नरसी राम अग्रवाल फिलिग स्टेशन रामपुरा फूल, गुरु काशी फिलिग स्टेशन तलवंडी साबो, सुरजीत एचपी स्टेशन नजदीक एचपीसीएल एलपीजी प्लांट रामा व हाईवे पेट्रोल केयर सेंटर नजदीक एचएमईएल रिफाइनरी रामसरा पर पेट्रोल की सुविधाएं मिलेंगी।

क‌र्फ्यू में यह सामान मिलेगा

- 10 हजार गैस सिलेंडरों की डिलीवरी

- 100-100 क्विंटल अनाज सप्लाई के लिए जारी होंगे परमिट

- 90 ट्रालियों के द्वारा एक हजार क्विंटल सब्जियों को दी जाएगी सप्लाई

- 5 हजार राशन के पैकेट हर हफ्ते


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.