Punjab Crime News: पुलिस थाने में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पंजाब के रामपुरा फूल में एक युवक ने पुलिस थाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक को एक शिकायत के आधार पर थाने लाकर एक कमरे में बंद किया हुआ था। मृतक का स्थानीय सिविल अस्पताल में तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया।
संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: सोमवार सुबह थाना सिटी रामपुरा फूल में मेहराज निवासी एक युवक द्वारा अपने गले फंदा लगाकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है। मृतक को एक शिकायत के आधार पर थाने लाकर एक कमरे में बंद किया हुआ था। मंगलवार दोपहर जूडीशीयल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास दिलीप कुमार की देखरेख में मृतक का स्थानीय सिविल अस्पताल में तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया।
यह भी पढ़ें: Punjab: नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियां व लाहन बरामद
हालांकि के परिजनों द्वारा उक्त मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया गया किंतु मृतक के एक रिश्तेदार तथा गांव वासी जरनैल सिंह तथा कुलदीप सिंह ने उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। जरनैल सिंह तथा कुलदीप सिंह ने बताया गांव मेहराज निवासी गुरपाल सिंह (35) पुत्र राजा सिंह को रविवार रात थाना सिटी रामपुरा की पुलिस द्वारा किसी मामले में उठाया गया था।
सोमवार सुबह पुलिस द्वारा गुरलाल सिंह को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल रामपुरा लाया गया। मृतक की मौत पर सवालिया निशान लगाते हुए जरनैल सिंह तथा कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस गुरलाल सिंह द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही रही है किंतु इतनी पुलिस तथा थाने में कैमरे लगे होने के बावजूद कोई व्यक्ति आत्महत्या कैसे कर सकता है। उधर डीएसपी फूल अशवंत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि थाना सिटी रामपुरा फूल की पुलिस द्वारा गांव मेहराज निवासी गुरपाल सिंह को एक शिकायत के आधार पर पुछताछ हेतु थाने लाया गया था।
यह भी पढ़ें: Punjab News: दोदा में ठेका कर्मचारियों ने पेस्को के जारी पत्र की प्रातियां जलाकर किया रोष व्यक्त
पुलिस द्वारा उसे थाने के एक कमरे में बंद कर कागजी कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान कमरे में बंद गुरलाल सिंह ने अपने पजामे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि जूडीशीयल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाऐगी।