बठिंडा, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों थाना सिविल लाइन के अधीन आते इलाकों में हुई चोरी, लूटपाट व झपटमारी की वारदातों को ट्रेस करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनसे चोरी किए सामान, पैसे के अलावा छीनी गई सोने की चेन की टुकड़े बरामद किए है।

इन आरोपितों के पकड़े जाने से बीते दिनों नामदेव रोड पर स्थित बंधन बैंक से चोरी का मामला, पावर हाउस रोड पर महिला से सोने की चेन छीने और भागू रोड पर स्थित एक दुकान से चोरी करने का मामला ट्रेस हो गया है।

कैश से भरा बैग बरामद

थाना सिविल लाइन के इंचार्ज व इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह बराड़ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती 3 मार्च को नामदेव रोड पर स्थित बंधन बैंक में दाखिल होकर दो युवक कैश वाला बैग चोरी कर ले गए थे। बैग में करीब 1.42 लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने बैंक अधिकारियों की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

दो आरोपित गिरफ्तार

मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित मनप्रीत सिंह उर्फ गगनप्रीत सिंह गिल निवासी मुल्तानिया व अमरजीत सिंह उर्फ काका निवासी बस्ती नंबर दो बीड़ तलाब जिला बठिंडा को नामजद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बैंक से चोरी किए गए पैसे में से 36 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई, जबकि बाकी 1 लाख 6 हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिए है। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपित अमरजीत सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है।

इसी तरह बीती 13 मार्च को पावर हाउस रोड की गली 6-3 में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले झपटमार को भी सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अमनदीप शर्मा निवासी गांव महिमा सरकारी के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपित युवक से छीनी गई सोने की चेन के टुकड़े बरामद किए है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपित ने महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

एक दुकान से एक ही हफ्ते में दो बार चोरी

इसी तरह पुलिस ने बीती 28 जनवरी को भागू रोड पर स्थित एक दुकान में एक ही सप्ताह के भीतर दो बार चोरी करने वाले चोर काची उर्फ राकेश कुमार निवासी गली नंबर दो बैक साइड रामबाग रोड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से चोरी की गई एक एलईडी, एक गैसी चूल्हा समेत कपड़े आदि सामान बरामद किया है।

इरादतन हत्या का आरोपित गिरफ्तार

इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस ने अक्टूबर 2022 में दर्ज एक इरादा ए हत्या के मामले में नामजद आरोपित गगनदीप सिंह उर्फ बब्बू निवासी भोखड़ा जिला बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएचओ यादविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उनके थाने के अधीन हुए ज्यादातर मामलों को ट्रेस करते हुए आरोपित लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं रहते हुए मामलों की जांच तेजी से चल रही है। उनके आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Edited By: Swati Singh