Move to Jagran APP

ब¨ठडा का ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा

मल्टीपर्पज स्टेडियम में तीन दिवसीय पंजाब राज्य खेल लड़कियों के मुकाबले के अंतिम दिन खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 07:06 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 07:06 PM (IST)
ब¨ठडा का ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा
ब¨ठडा का ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा

संस, ब¨ठडा : मल्टीपर्पज स्टेडियम में तीन दिवसीय पंजाब राज्य खेल लड़कियों के मुकाबले के अंतिम दिन खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला। अंतिम दिन के मुकाबले में ब¨ठडा ने ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं लुधियाना ने दूसरा स्थान व जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि ब¨ठडा ने 18 अंक, लुधियाना ने 17 व जालंधर ने 12 अंक प्राप्त किए है। इसके साथ ही अंतिम दिन के मुकाबलों में इनाम वितरित करने की रस्म महाराजा रणजीत ¨सह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जसवीर ¨सह हुंदल, कमा¨डग अधिकारी कर्नल एसएस गिल, जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत कुमार, जिला खेल अधिकारी विजय कुमार, एईओ गुरप्रीत ¨सह, एसडीएम अम¨रदर ¨सह टिवाणा, एसपी गुरमीत ¨सह, तहसीलदार सुखवीर ¨सह बराड़, युवक सेवाओं के सहायक डायरेक्टर कुल¨वदर ¨सह ने निभाई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए मुकाबले

loksabha election banner

बास्केटबाल : पहला स्थान लुधियाना, दूसरा स्थान ब¨ठडा, तीसरा स्थान अमृतसर ने हासिल किया।

कबड्डी : पहला स्थान ब¨ठडा , दूसरा स्थान कपूरथला, तीसरा स्थान फरीदकोट व फाजिल्का ने पाया।

हैंडबाल : पहला स्थान रोपड़, दूसरा स्थान फिरोजपुर, तीसरा स्थान मोहाली ने हासिल किया।

फुटबाल : पहला स्थान श्री मुक्तसर साहिब, दूसरा स्थान लुधियाना, तीसरा स्थान मानसा ने हासिल किया।

बालीबाल : पहला स्थान फरीदकोट, दूसरा स्थान ब¨ठडा, तीसरा स्थान लुधियाना ने हासिल किया।

खो -खो : पहला स्थान श्री मुक्तसर साहिब, दूसरा स्थान संगरूर, तीसरा स्थान लुधियाना ने हासिल किया।

बैड¨मटन : पहला स्थान जालंधर, दूसरा स्थान संगरूर, तीसरा स्थान साहिबजादा अजीत ¨सह नगर व पटियाला ने पाया।

टेबल टेनिस : एसएएस नगर ने पहला स्थान, अमृतसर ने दूसरा, तीसरा स्थान लुधियाना ने पाया।

बॉ¨क्सग : 30 किलो भार वर्ग में प्रदीप कौर ने स्वर्ण पदक, सोमल ने चांदी, प्रियंका ने कांस्य पदक, 34 किलो भारवर्ग में खुशमहिक कौर ने स्वर्ण पदक, मुस्कान ने चांदी का पदक, हरजीत कौर ने कांस्य पदक,40 किलो भारवर्ग में मनमीत कोर ने स्वर्ण पदक, आर्श कौर ने चांदी, आरती व महकप्रीत कौर ने कांस्य पदक, 46 किलो भारवर्ग में वंशिका ने स्वर्ण पदक, किरनदीप कौर ने चांदी, निधि ने कांस्य पदक हासिल किया। बा¨क्सग के ओवरऑल मुकाबले में ब¨ठडा ने पहला स्थान, लुधियाना ने दूसरा स्थान, पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जूडो मुकाबले : 23 किलो भार वर्ग में संदीप कौर ने स्वर्ण पदक, सरबजीत कौर ने चांदी का पदक, नवजोत कौर कांस्य पदक, 27 किलो भारवर्ग में अंजू ने स्वर्ण पदक, तानिया ने चांदी का पदक, नेहा रानी ने कांस्य पदक, 32 किलो भारवर्ग में रजनी ने स्वर्ण पदक, गगनदीप कौर ने चांदी का पदक, शर्मिला ने कांस्य पदक, 36 किलो भारवर्ग में हरमनपाल कौर ने स्वर्ण, परनाजप्रीत कौर ने चांदी का पदक, गुरसिमरन व तनीशा ने कांस्य पदक, 44 किलो भारवर्ग में अनशूल ने स्वर्ण पदक, मोनिका ने चांदी का मेडल, तनीशा ने कांस्य पदक, प्लस 44 किलो भारवर्ग में कवरप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक, दीपरोहनी ने चांदी का पदक, आरुशि व हरसिमरन कौर ने कांस्य पदक जीता।

कुश्ती : 30 किलो भार वर्ग में अमनदीप कौर ने स्वर्ण, सप्रश कंबोज ने रजत, सुमन व सिमरनजीत कौर ने कांस्य, 33 किलो भारवर्ग में शीतल ने स्वर्ण, जसमन कौर ने रजत, हिमानी ने कांस्य, 36 किलो भारवर्ग में मुस्कान ने स्वर्ण, शहनाश ने रजत, पायल ने कांस्य, 42 किलो भारवर्ग में वंदना ने स्वर्ण, गुरुनूर ने रजत, जसमीन ने कांस्य पदक, 46 किलो भारवर्ग में गुरलीन ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत, जसलीन कौर ने कांस्य, 50 किलो भारवर्ग में मनदीप कौर ने स्वर्ण, भूमि ने रजत, अनीशा ने कांस्य, 54 किलो भारवर्ग में रीसिका ने स्वर्ण पदक, संदीप ने रजत, काफिया ने कांस्य, 58 किलो भारवर्ग में रमनदीप कौर ने स्वर्ण, कंवलप्रीत कौर ने रजत, रीतिका ने कांस्य, 62 किलो भारवर्ग में ¨रतबरा ने स्वर्ण, गुरलीन कौर ने रजत पदक, सुमनजीत कौर ने कांस्य पदक जीता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.