Move to Jagran APP

दो कोरोना संक्रमित की मौत, 72 नए मरीज मिले

दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 10:31 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
दो कोरोना संक्रमित की मौत, 72 नए मरीज मिले
दो कोरोना संक्रमित की मौत, 72 नए मरीज मिले

जासं, बठिडा : दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ से शुक्रवार दोपहर तक 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा केस बठिडा सैनिक छावनी से 22 और बठिडा एयरफोर्स स्टेशन भिसीआणा से 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन बठिडा से भी सात नए कोरोना मामले सामने आए है, जबकि अन्य मामले बठिडा जिले के विभिन्न इलाकों से मिले हैं। शुक्रवार को कोरेाना के कारण हुई दो मरीजों की हुई मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 112 पर पहुंच गई। बठिडा गली नंबर 10-3 परसराम नगर बठिडा की रहने वाली 42 वर्षीय महिला को चार दिन पहले से सांस लेने में तकलीफ थी। शुक्रवार को कोरोना टेस्ट करवाने रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को बठिडा के डीडीआरसी सेंटर में बनाएं गए आइसोलेशन सेंटर दाखिल करवाया गया था। जहां चंद मिनटों बाद ही महिला की मौत हो गई।

loksabha election banner

इसी तरह गणेश बस्ती बठिडा के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की बीती आठ सितंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके चलते उन्हें इलाज के लिए लुधियाना के एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की एक टीम लुधियाना पहुंची और मृतक का शव बठिडा लाकर देर शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव केसों में आदेश अस्पताल में दो केस आए है। पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शनों के चलते लगातार टूट रही फिजिकल डिस्टेंसिग व मास्क नहीं पहनने के चलते ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इसका ताजा मामला कोठा गुरुका गांव है जहां एक ही दिन में 9 केस सामने आए हैं। वहीं दयालपुरा भाईका में एक, फूला भगता में एक, भगता भाईका में एक, जय शक्ति पेस्टीसाइड कंपनी में एक, आवा बस्ती गली नंबर पांच में एक, प्रेगमा अस्पताल में एक, परसराम नगर में एक, पुलिस लाइन में एक, बठिडा शहरी क्षेत्र में एक, थाना सदर में एक, सिविल अस्पताल में एक, माल रोड में एक, होटल सनसिटी क्लासिक में एक, हाउसफेड कालोनी में एक, बंगाली स्वीट बठिडा में एक, गगन नर्सिग होम में एक, कैंट क्षेत्र में 22, भिसियाना एयरफोर्स में 8, रामपुरा में एक, मिड्डूकला में एक, सेंट्रल जेल में पांच, ढिपाली में एक, फैडरल बैक में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। वहीं फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजी रिपोर्ट में 33 मामले निगेटिव मिले हैं, जबकि 8 केस संदिग्ध मान फिर से जांच के लिए भेजे गए है।

किसानों के धरने ने बढ़ाई सेहत विभाग की चिता

पिछले कुछ दिनों से कृषि विधेयक बिल को लेकर विभिन्न स्थानों में हो रहे किसान संगठनों, राजनीतिक संगठनों के धरने प्रदर्शनों व रैली में फिजिकल डिस्टेंसिग पूरी तरह से दरकिनार कर दी गई है। वही इन रैलियों व प्रदर्शनों में कोई भी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। इससे आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका सेहत विभाग ने जताई है। इसका प्रमाण भी सामने आने लगा है व ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। वीरवार को तलवंडी साबों में अकाली दल की रैली, वही आप व कांग्रेस का प्रदर्शन ऐसे मामले हैं जिसमें शारीरिक दूरी पूरी तरह से नदारद रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.