Move to Jagran APP

नगर निगम ने नियुक्त किए तमाम वार्डो के नोडल अधिकारी

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू की अध्यक्षता में बीती 11 अप्रैल को चंडीगढ़ में हुई निगम कमिश्नरों व अन्य उ'चाधिकारियों की बैठक में लिए गए फैसलों को जमीनी स्तर पर लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बैठक में राज्य के सभी निगमों एवं कौंसिलों के अधीन लोगों को तमाम बुनियादी मुश्किलों से छुटकारा दिलाने के लिए निर्देश दिए गए थे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 08:14 PM (IST)Updated: Mon, 16 Apr 2018 08:14 PM (IST)
नगर निगम ने नियुक्त किए तमाम वार्डो के नोडल अधिकारी
नगर निगम ने नियुक्त किए तमाम वार्डो के नोडल अधिकारी

सुभाष चंद्र, ब¨ठडा

loksabha election banner

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू की अध्यक्षता में बीती 11 अप्रैल को चंडीगढ़ में हुई निगम कमिश्नरों व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक में लिए गए फैसलों को जमीनी स्तर पर लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बैठक में राज्य के सभी निगमों एवं कौंसिलों के अधीन लोगों को तमाम बुनियादी मुश्किलों से छुटकारा दिलाने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसमें आदेश दिया गया था कि प्रत्येक वार्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त हर रोज प्रत्येक वार्ड का दौरा कर वहां की समस्याओं की संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी देगा और साथ ही उनसे तालमेल कर उन समस्याओं का समाधान कराएगा। इस आदेश के तहत सोमवार को निगम कमिश्नर ऋषिपाल ¨सह ने महानगर के सभी 50 वार्डों के नोडल अधिकारी नियुक्त करके उनकी सूची जारी कर दी है। साथ ही इस पर तुरंत अमल करने को कहा है। नोडल अधिकारी इन समस्याओं पर रखेंगे नजर

नोडल अधिकारी जहां अपने वार्ड में काम कर रहे निगम स्टाफ की सुपरविजन करेंगे, वहीं क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को भी उत्साहित करेंगे। साथ ही सेनीटेशन गतिविधियों, टुट्टी हुई सड़कों, पड़े हुए मलबे, टूटी रोड जालियों, सीवरेज मेनहोल के ढक्कनों, नाजायज निर्माण, नाजायज कब्जों, ओपन डेफीकेशन, सीवरेज ब्लॉकेज, सॉलेड वेस्ट मैनेजमेंट, पार्कों, मैकेनिकल स्वी¨पग (नाइट) स्ट्रीट लाइट्स, पानी-सीवरेज आदि समस्याओं पर नजर रखते हुए संबंधित विभाग से तालमेल कर इन्हें दुरुस्त कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वार्ड में तीन जगह लगेंगे सूचना बोर्ड

प्रत्येक वार्ड में तीन अलग अलग स्थानों पर बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिस पर नोडल अधिकारी के अलावा संबंधित तीन अधिकारियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर अंकित होंगे। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर उनसे संपर्क कर सकता है। नोडल अधिकारी का नाम वार्ड मोबाइल नंबर

योगेश कुमार जेई 1 94468-83220

राजेश कुमार ड्राफ्टमैन 2 99888-18712

रमन कुमार एसडीओ 3 97800-42177

सुखमंदर ¨सह एसडीओ 4 97800-42107

जसवीर ¨सह एसआई 5, 8 97800-39502

बलराज ¨सह जेई 6,17 94658-19866

राजपाल कौर, सुपिरिटेंडेंट 7 79863-81332

अजमेर ¨सह, एसआई 9,10 98882-23713

प्रगट ¨सह, सुपरिटेंडेंट 11 98143-48423

रा¨जदर कुमाह, एसडीओ 12 97800-42146

लवदीप ¨सह, जेई 13 94642-35323

कृष्ण कुमार, एसडीओ 14 94652-65703

कुल¨वदर ¨सह, सुपरिटेंडेंट 15 94170-79844

दिनेश कुमार, ड्राफ्टसमैन 16 98152-56321

जगरूप ¨सह, जेई 18 94638-43221

अवतार ¨सह, इंस्पेक्टर 19 97803-02293

ज¨तदर ¨सह, इंस्पेक्टर 20,21 98149-42585

नीरज गर्ग, एसडीओ 22 98723-10253

मक्खन लाल, सुपरिटेंडेंट 23 98145-18310

सोमदत्त, एसडीओ 24 97800-42151

नरेश कुमार, एसएस 25,26 97800-42163

जतिन कांसल, जेई 27 97800-37473

सतीश कुमार, सीएसआइ 28,43 98151-36330

सोहन लाल, इंस्पेक्टर 29,30 99886-05039

अक्षय ¨जदल, इंस्पेक्टर 31,35 81465-25235

जस¨वदर ¨सह, एसआई 32,33 94632-34224

प्रदीप ¨सह, सुपरिटेंडेंट 34 94630-22331

सुमन कुमार, एसआई 36,37, 98884-79796

पवन कुमार, जेई 38,39 84377-00111

सागर गर्ग, जेई 40 97800-28721

अनुबाला, इंस्पेक्टर 41 97807-95619

रवि लूना, सुपरिटेंडेंट 42 96462-15300

जगदेव ¨सह, जेई 44,45 97800-42124

राकेश कुमार, एसएस 46,47 97800-42158

गुरलाभ ¨सह, जेई 48 94653-83017

सुमन कुमार, एसआई 49,50 98884-79796


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.