Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पार्किग नहीं, हमारे पैदल चलने के लिए फुटपाथ है

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 03:24 AM (IST)

    शहर में फुटपाथ लोगों की सुविधा के तहत पैदल चलने के लिए बनाए जाते हैं ताकि सड़क पर चलते कोई हादसा न हो।

    Hero Image
    यह पार्किग नहीं, हमारे पैदल चलने के लिए फुटपाथ है

    जागरण संवाददाता, बठिंडा: शहर में फुटपाथ लोगों की सुविधा के तहत पैदल चलने के लिए बनाए जाते हैं ताकि सड़क पर चलते कोई हादसा न हो। इसके बावजूद ज्यादातर फुटपाथ पर हालात यह हैं कि रेहड़ी वालों और दुकानदारों के कब्जे के अलावा लोग इन्हें पार्किग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बैंकों, दुकानों, व्यापारिक संस्थानों और मार्केट के पास बने फुटपाथ पर दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़े नजर आते हैं। इतना ही नहीं, फुटपाथ भर जाने के बाद लोग सड़क पर भी वाहन लगाना शुरू कर देते हैं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि हादसों का भी खतरा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की माल रोड पर लोग फुटपाथ पर अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं। हालांकि ऐसा इसलिए किया जाता है कि उनकी गाड़ी का येलो लाइन से बाहर होने पर चालान न कट सके। दूसरी तरफ फुटपाथ पर बाइक व रेहड़ी खड़ी रहती हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती हैं। वहीं सब्जी मंडी क्षेत्र में भी रेहड़ियां सड़क पर लगती हैं। शहर में अधिकांश बैंक किराए की इमारतों में चल रहे हैं। नियमानुसार बैंक की पार्किंग होनी चाहिए, लेकिन एक या दो बैंकों को छोड़कर मुख्य रोड पर स्थित बैंकों की अपनी पार्किंग नहीं है। बैंकों में लेन-देन करने के लिए आने वाले लोगों व बैंक कर्मचारियों को अपने वाहन बैंक के बाहर फुटपाथ पर ही खड़े करने पड़ते हैं। सुबह के समय तो वाहन सड़क पर सफेद पट्टी पर भी खड़े कर दिए जाते हैं।

    शहर की सभी मुख्य सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल होता गया है, जबकि राहगीरों को हादसों से बचाने के लिए शहर में सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण किया गया। मगर शहर में कहीं भी फुटपाथ लोगों के पैदल चलने के लिए नहीं छोड़े गए। इतना होने के बाद भी नगर निगम ने इन कब्जों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बठिडा के धोबी बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे की जगह में सड़क तक पार्किंग बना रखी है, जिससे दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।