Move to Jagran APP

तख्त श्री दमदमा साहिब में चलाया मिशन एडमिशन

शिक्षा विभाग पंजाब की दाखिला मुहिम के तहत तख्त श्री दमदमा साहिब में जिला स्कूलों की प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 09:32 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 09:32 PM (IST)
तख्त श्री दमदमा साहिब में चलाया मिशन एडमिशन
तख्त श्री दमदमा साहिब में चलाया मिशन एडमिशन

संस, तलवंडी साबो: शिक्षा विभाग पंजाब की दाखिला मुहिम के तहत तख्त श्री दमदमा साहिब में जिला स्कूलों की प्रदर्शनी लगाई गई। शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्मार्ट स्कूल की वीडियो दिखाकर अभिभावकों कतो स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए प्रेरित किया गया।

prime article banner

जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू, डिप्टी डीईओ एलीमेंट्री बलजीत सिंह संदोहा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा ने विद्यार्थियों को काफी काबिल बनाया है। पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठाया गया है। शानदार बिल्डिग, पंजाबी इंग्लिश मीडियम, स्मार्ट प्रोजेक्टर, इ कंटेट के जरिए पढ़ाई, हर तरह की अधुनिक लैब, लाइब्रेरी, विश्वास पार्कों, अधुनिक खेल ग्राउंड ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदल दी। यहां स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर हरदीप सिंह सिद्धू, जिला मीडिया कोआर्डिनेटर सुखपाल सिंह सिद्धू, बलवीर सिह कमांडो, गुरजंट सिंह, हरभजन सिंह, जिला कोआर्डिनेटर स्मार्ट स्कूल निरभे सिंह भुल्लर, जिला आर्गेनाइज अमृतपाल सिंह, प्रिसिपल जसपाल सिंह, प्रिसिपल बिक्रमजीत सिंह सिद्धू, प्रिसिपल डीके गोयल, प्रिसिपल कर्मजीत सिंह, गायक बलवीर चोटियां, चंद्र शेखर, जसविदर सिंह चाहल, बलविदर सिंह बाघा, राजिदर सिंह स्टेट अवार्डी, गुरप्यार सिंह बालियांवाली मौजूद रहे। गुरुघर में नतमस्तक हो मांगी कोरोना से मुक्ति तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में तीन दिवसीय बैसाखी मेला मंगलवार को शुरू हो गया। पहले दिन उमड़ी संगत ने पावन सरोवर में स्नान किया और गुरुघर में माथा टेककर जीवन में सुख-शांति और कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। हालांकि कोरोना, किसान आंदोलन व गेहूं की कटाई के कारण गत वर्षों के मुकाबले संगत कम ही जुटी, लेकिन श्रद्धाभाव में कोई कमी नजर नहीं आई। वहीं खालसा साजना दिवस को लेकर बैसाखी पर सिख कौम के चौथे तख्त, तख्त श्री दमदमा साहिब में चल रहे चार दिवसीय जोड़ मेले के तीसरे दिन मंगलवार को मुख्य समागम हुए।

मेले के दौरान सबसे पहले तख्त साहिब में बीते तीन दिन से प्रकाश श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। अरदास तख्त साहिब के हैड ग्रंथी भाई गुरजंट सिंह ने की, जबकि श्री अकाल साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर हाजिर थे। उन्होंने कौम को खालसा साजना दिवस की बधाई देते हुए गुरु के लड़ लगने की अपील की। मेले के दौरान सुबह से ही बड़ी संख्या में संगत ने पावर सरोवरों में स्नान किया और तख्त साहिब सहित अन्य गुरुद्वारा साहिबानों में माथा टेका। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से भाई डल्ल सिंह दीवान हाल में धार्मिक दीवान सजाए गए, जहां श्री दरबार साहिब और तख्त साहिब के हजूरी रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

उधर गुरुद्वारा बुंगा मस्तूआना साहिब में बाबा छोटा सिंह और बाबा काका सिंह केबैसाखी जोड़ मेले में हजारों की संख्या में संगत नतमस्तक हुई। ढाडी दरबार सजाया और संगत को सिख इतिहास से अवगत करवाया गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल की अगुआई में लंगर गए। निहंग सिंहों की जत्थेबंदी शिरोमणि पंथ अकाली दल 96वें करोड़ी के मुख्य अस्थान गुरुद्वारा बेर साहिब देगसर में सिंह साहिब बाबा बलवीर सिंह की अगुआई में कविशरी दरबार के साथ-साथ धार्मिक सजाए गए। बुड्ढा दल की तरफ से गतके के मुकाबले भी करवाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.