संस, बठिडा : सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी के निर्देशों पर बठिडा के सेहत कर्मचारियों ने बठिडा अर्बन से सेहत मंत्री पंजाब के पुतले जलाने की शुरुआत की। प्रदर्शनकारी गगनदीप सिंह, जसविदर शर्मा, शिवपाल सिंह, भुपिदर सिंह, नरविदर सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह ने कहा कि 10 अगस्त की हुई मीटिग में सेहत मंत्री ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल को पक्का करने का भरोसा दिलाया था। नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल का प्रोबेशन पीरियड दो साल करने का भी भरोसा दिलवाया था लेकिन दोनों वादे पूरे नहीं किए गए। मीटिग के बाद सेहत मंत्री लगातार चुप बैठे हैं जिस कारण पंजाब के समूचे सेहत कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि 9 और 10 सितंबर को जिला हेडक्वार्टर पर मीटिग करके 14 सितंबर को सेहत मंत्री के विधानसभा हलका मोहाली में किए जाने वाले रोष मार्च की तैयारी की जाएगी।
सिविल अस्पताल में सेहत मंत्री का पुतला जलाया
Author: JagranPublish Date: Wed, 02 Sep 2020 10:30 PM (IST)Updated Date: Wed, 02 Sep 2020 10:30 PM (IST)

सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी के निर्देशों पर बठिडा के सेहत कर्मचारियों ने बठिडा अर्बन से सेहत मंत्री पंजाब के पुतले जलाने की शुरुआत की।
Edited By: Jagran
a