Punjab News: बैसाखी पर दमदमा साहिब गुरुद्वारा में हादसा, करंट की चपेट में आए तीन श्रद्धालु; एक की मौत
बैसाखी के पावन पर्व पर तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा में एक दुखद घटना घटी। गुरुद्वारा के अंदर एक पोल में करंट आने से एक श्रद्धालु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, तलवंडी साबो। बैसाखी पर्व पर तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा के अंदर एक पोल में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती करवाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के समय वहां पर भगदड़ जैसे माहौल पैदा हो गया। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सूरतिया निवासी 26 वर्षीय भिंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान संगरूर जिले के जखेपल गांव निवासी सतपाल सिंह और कुलवीर सिंह के रूप में हुई है।
करंट के बाद मच गई भगदड़
घायल सतपाल सिंह ने बताया कि वह रविवार को वह अपने दोस्त कुलवीर सिंह के साथ खालसा साजना दिवस बैसाखी जोड़ मेले में तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आया था। वह माथा टेकने के लिए लाइन में लगा हुआ था।
इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगे टेंट के लोहे की पाइप पर लगे पंखे पर उसका हाथ लग गया, जिससे उसे करंट का जोर का झटका लगा, जिसके बाद उसके आसपास खड़े सभी लोगों को करंट लगा और वह नीचे गिर गए। करंट लगने के बाद लाइन में भगदड़ मच गई और लोग लाइनों से बाहर निकलकर भागने लगे।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सूरतिया निवासी भिंदर सिंह को मृतक घोषित कर दिया।
तीन श्रद्धालु चपेट में
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की उम्र करीब 26 साल थी और वह कुंवारा था। जिसके शव को उसके परिजनों के हवाले करने के लिए प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जोड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोहे के खंभों पर पंखे लगाएं गए थे। इस दौरान एक खंभे में करंट आ गया, जिससे तीन श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।