Move to Jagran APP

गोनियाना में कांग्रेस का वोट बैंक टूटा

लोकसभा चुनाव में गोनियाना में कांग्रेस का वोट बैंक गिरता हुआ नजर आया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 May 2019 05:30 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 06:23 AM (IST)
गोनियाना में कांग्रेस का वोट बैंक टूटा
गोनियाना में कांग्रेस का वोट बैंक टूटा

प्रितपाल सिंह, गोनियाना मंडी : लोकसभा चुनाव में गोनियाना में कांग्रेस का वोट बैंक गिरता हुआ नजर आया है। इस बार कांग्रेस तकरीबन 137 वोटों की लीड ही राजा वडि़ग को दे पाई है और इस चुनाव में गोनियाना से आम आदमी पार्टी को 605 वोट ही मिले हैं। लोगों का मानना है कि गोनियाना के कांग्रेसी वर्करों की आपसी फूट इस गिरावट का कारण बनी है। आपसी गुटबाजी ने घटाया वोट बैंक

loksabha election banner

नौजवान कांग्रेसी नेता व शैलर एसोसिएशन प्रधान राकेश कुमार रोमा ने इस हार का कारण गोनियाना के कांग्रेसी वर्करों की आपसी गुटबाजी रही। उनका मानना है कि कांग्रेस के लीडरों की मैनेजमेंट सही न होने के कारण भी वोट बैंक टूटा।

कांग्रेसी वर्कर मनमोहन धींगड़ा ने वोट बैंक घटने के कारण आम आदमी पार्टी के लीडरों को बताया। उन्होंने अकाली दल से मिलीभगत कर अपनी वोट अकाली दल को दी।

टकसाली नेता पूर्व नगर कौंसिल प्रधान गोबिद राम से संपर्क किया तो उन्होंने ने कहा कि मैं इस वारे कुछ नही बोल सकता। कांग्रेसी नेता नरेश कुमार ने कहा कि देश मे मोदी लहर ने अपना जादू चलाया है।

एक कांग्रेसी नेता ने अपना नाम गुप्त रखते कहा कि हम वर्करों ने अपनी पूरी मेहनत की लेकिन इस हार का कारण बड़े नेता हैं जो किसी भी नागरिक का कोई भी काम नही करते। इससे लोगों में निराशा थी जिसका नतीजा आप के सामने है। बूथ नंबर कांग्रेस अकाली दल

54 484 381

55 487 278

56 151 258

57 299 362

58 172 178

59 286 260

60 416 485

61 231 135

62 332 312

63 380 355

64 326 399

65 380 404


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.