Move to Jagran APP

काव्य पाठ में सुखप्रीत कौर की टीम प्रथम

संवाद सहयोगी, तलवंडी साबो : यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस साल भी अंतर सदन मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 May 2018 11:26 PM (IST)Updated: Sun, 20 May 2018 11:26 PM (IST)
काव्य पाठ में सुखप्रीत कौर की टीम प्रथम
काव्य पाठ में सुखप्रीत कौर की टीम प्रथम

संवाद सहयोगी, तलवंडी साबो : यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस साल भी अंतर सदन मुकाबले करवाए गए। इसमें चारों सदनों ने बढ़ कर हिस्सा लिया। जजमेंट की ड्यूटी स्कूल चेयरमैन, ¨प्रसिपल, वाइस ¨प्रसिपल और अध्यापकों द्वारा की गई। शब्द गायन मुकाबलों में माध्यमिक और हाई वर्ग में मनमोहन ¨सह एंड पार्टी, मनप्रीत कौर एंड पार्टी, जैसमीन कौर एंड पार्टी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। काव्य पाठ मुकाबलों में माध्यमिक वर्ग और हाई वर्ग के मुकाबलो में सुखप्रीत कौर एंड पार्टी, प्रिया एंड पार्टी और नवदीप कौर एंड पार्टी ने क्रमश: पहले स्थान हासिल किये। पगड़ी मुकाबलो में माध्यमिक वर्ग में प्रितपाल ¨सह, अरमानदीप ¨सह, हरकीरत ¨सह और हाई वर्ग में मनिन्दरपाल ¨सह, तरनवीर ¨सह, हरमनदीप ¨सह ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कविता मुकाबलों में प्राथमिक वर्ग में शरणजीत कौर, हरसिमरत कौर, सुखबीर कौर और सुरखाब ¨सह, माध्यमिक वर्ग मुकाबलों में महकदीप कौर, खुशी रानी, संजना इंसा और हाई वर्ग मुकाबलो में नवरीत कौर, चन्नप्रीत कौर, रीनमदीप कौर ने क्रमश: पहला स्थान प्राप्त किया। भाषण मुकाबलों में प्राथमिक वर्ग में शरणजीत कौर, मनजोत कौर, अंछदीप ¨सघ, माध्यमिक वर्ग मुकाबलो में जशनदीप कौर, गुरलीन कौर, खुशप्रीत कौर और हाई वर्ग मुकाबलो में लवप्रीत ¨सह, जसप्रीत कौर, राजदीप कौर ने क्रमश: पहला स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

इसके अलावा भी विभिन्न मुकाबले करवाए गए। इनाम बांट समारोह की शुरुआत यूपीएस ब्वाय लवदीप औलख और हैड गर्ल को शपथ दिलाने के साथ शुरू की गई। प्राथमिक, माध्यमिक, हाई वर्गों में से पहली, दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल करने वाले विजेता विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य के पदक देकर सम्मानित किया गया। ओवरआल ट्राफी पर शहीद साहिबजादा फतेह ¨सह सदन काबिज रहा। विजेता सदन को स्कूल चेयरमैन और ¨प्रसीपल ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। ¨प्रसिपल मनजीत कौर सिद्धू ने विजेता विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.