Move to Jagran APP

गुरमीत राम रहीम के करीबी अवतार ने किया था मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट, गाड़ी में लगाया था IED

पंजाब की मौड़ मंडी में 2017 में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के करीबी ने बम धमाका किया था। गुरमीत के करीबी अवतार ने गाड़ी में विस्‍फोटक लगाया था।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 07:56 AM (IST)
गुरमीत राम रहीम के करीबी अवतार ने किया था मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट, गाड़ी में लगाया था IED
गुरमीत राम रहीम के करीबी अवतार ने किया था मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट, गाड़ी में लगाया था IED

बठिंडा, [गुरप्रेम लहरी]। जिले की मौउ़ मंडी में 2017 में हुए बम धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के एक करीबी अवतार सिंह का नाम भी बम धमाका कराने वालों में आया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव भैंसी माजरा का अवतार सिंह लंबे समय से डेरा प्रेेमी है। वह लंबे समय से डेरे में ही रह रहा है और डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के करीबियों में उनका नाम भी शामिल है। उस पर आरोप है कि मौड़ बम ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार में आइईडी लगाई थी।

prime article banner

मौड़ बम ब्लास्ट के पीडि़तों का आरोप है कि आरोपित अवतार सिंह डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम  के काफी करीबियों में से है और इस ब्लास्ट में डेरा के भी शामिल होने के इनपुट मिलने के आरोप हैं। बताश जाता है कि जिस कार में धमाका हुआ वह उनकी वीआइपी वर्कशॉप में ही तैयार की गई थी और वहीं पर ही अवतार ने कार पर आइईडी को फिट किया था।

पंजाब सरकार की तरफ से मौड़ ब्लास्ट की जांच के लिए दो साल पहले गठित डीआइजी रणबीर सिंह खटरा, एसएसपी स्वप्न शर्मा व दलवीर सिंह की एसआइटी ने जांच के बाद फरवरी 2018 को तलवंडी साबो कोर्ट में गवाह पेश किए थे, जिन्होंने ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई मारुति कार को तैयार करने में मदद की थी। इन्हें पुलिस ने गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश कर इनके 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज करवाए थे।

इसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा सिरसा की वीआइपी वर्कशॉप में वर्कशॉप के इंचार्ज गुरतेज काला के कहने पर यह कार तैयार की थी। इसमें बाबा के पीएसओ अमरीक सिंह ने मदद की थी। कार में आइईडी लगाने का काम कुरुक्षेत्र के गांव भैंसी माजरा के अवतार ने किया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर डीजीपी ने 25 अक्टूबर को मौड़ बम ब्लास्ट की जांच के लिए डीजीपी लॉ एंड आर्डर ईश्वर ङ्क्षसह की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की। इस एसआइटी ने नए सिरे से जांच को शुरू किया है।

--------------

यह है मामला

पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी, 2017 को तलवंडी साबो हलके में कांग्रेस उम्मीदवार व डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के समधी हरमंदर सिंह जस्सी की मौड़ मंडी में हुई चुनावी रैली में ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.