Move to Jagran APP

19 घंटों में निकला बरसात का पानी, लेकिन अब सड़कों पर पड़े गड्ढे

सोमवार की रात से लेकर बीते मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक होती रही बरसात के जलभराव से आखिरकार बुधवार की सुबह तक लोगों को राहत मिल ही गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 10:35 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 06:13 AM (IST)
19 घंटों में निकला बरसात का पानी, लेकिन अब सड़कों पर पड़े गड्ढे
19 घंटों में निकला बरसात का पानी, लेकिन अब सड़कों पर पड़े गड्ढे

सुभाष चंद्र, बठिडा : सोमवार की रात से लेकर बीते मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक होती रही बरसात के जलभराव से आखिरकार बुधवार की सुबह तक लोगों को राहत मिल ही गई। हालांकि बरसात का मौसम अभी बना हुआ है। बरसात से सर्वाधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में शुमार सिरकी बाजार 16 घंटों के बाद रात के करीब साढ़े 12 बजे तक खाली हुआ। पावर हाउस रोड से पाने निकलने में 19 घंटे लगे। यहां सुबह तीन बजे तक पानी निकला। सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड और डीसी-एसएसपी के निवास से लेकर आइजी निवास तक जिस तरह से जलभराव हुआ था इतने घंटों में पानी निकलने की उम्मीद नहीं थी। इस बार 138 एमएम बारिश हुई थी, जबकि पिछले साल इससे भी कम बारिश होने के बावजूद यह क्षेत्र खाली होने में तीन दिन लग गए थे। इस जलभराव के कारण जहां शहर के अनेक क्षेत्रों में रोड जालियां सिल्ट से भर जाने से जाम हो गई हैं, जिससे सीवरेज के ओवरफ्लो की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं, वहीं अनेक सड़कों में गड्ढे भी पड़ गए हैं। गड्ढों से जहां आवाजाही में रुकावट पैदा हो गई। हादसों का खतरा भी पैदा हो गया। गड्ढों से राहगीरों की राह हुई मुश्किल

loksabha election banner

बरसात से फौजी चौक से लेकर बीबीवाला चौक तक रोड पर अनगिनत गड्ढे पड़ गए हैं। हालांकि यह सड़क चार साल पहले की बनी हुई और इसे दोबारा बनाने की जरूरत है। कुछ माह पहले पैचवर्क से ही गड्ढे भरे गए थे। इन बरसातों से फिर से बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। भागू रोड पशु पालन विभाग के सामने भी करीब डेढ़ दर्जन गड्ढे बन गए हैं। यह सड़क भी चार साल पहले की ही बनी हुई है। खस्ता हालत हो जाने के कारण बारिश ने अनेक स्थानों से सड़क को तोड़ दिया है। गड्ढों के कारण वाहनों के पहिये थमने से जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। जहां वर्षों पहले बनी हुई सड़कों पर तो गड्ढे पड़े ही हैं, नई सड़कों पर भी गड्ढे बनने लगे हैं। करीब 15 दिन पहले 15 लाख रूपये की लागत से बनी पावर हाउस रोड पर ट्रैफिक लाइट चौक के पास गड्ढे पड़ गए हैं। पावरहाउस रोड की ही 6 बटा 4 नंबर गली में बड़ा गड्ढा बन गया है। हाजी रतन के पास वर्षों पहले बनी जीटी रोड पर भी बड़ा गड्ढा बन गया है। जलभराव से रोड जालियां ब्लॉक हुईं

बरसात का पानी बेशक निकल गया है, लेकिन जलभराव के कारण शहर के अनेक क्षेत्रों में रोड जालियां ब्लॉक हो गई हैं। इससे जहां फिर से बरसात होने पर जलभराव हो जाएगा, वहीं अब इन इलाकों में सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या पैदा हो गई है। बुधवार की दोपहर तक ही नगर निगम के कंप्लेंट नंबर पर ओवरफ्लो की 44 शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं। संतपुरा रोड, परस राम नगर, प्रताप नगर, अर्जुन नगर, शिव कॉलोनी, तेलियां वाला मोहल्ला, पूजां वाला मोहल्ला, मैहणा चौक, सुरखपीर रोड, गुरू नानक पुरा, अमरपुरा बस्ती, संगूआना बस्ती, अमरीक सिंह रोड सहित अनेक क्षेत्रों में सीवरेज के बैक मारने से गलियों में सीवर का पानी भरने लगा है। एसडीओ रमन कुमार ने कहा कि जलभराव से ऐसा हो जाता है, लेकिन जहां पर भी रोड जालियां जाम हुई हैं, उनकी सफाई शुरू करवा दी है। मानसा रोड अंडब्रिज पर विशेष ध्यान

बरसात से बेशक शहर के दोनों अंडरब्रिज पानी से लबालब भर गए, लेकिन पानी निकासी के उचित प्रबंधों के कारण मानसा रोड स्थित अंडरब्रिज पूरी तरह से खाली रहा। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रतन पाल जिदल ने कहा कि जो मामूली दिक्कतें हैं उसे भी दूर किया जा रहा है। बरसात में अंडरब्रिज पर विशेष तौर पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है। चंद्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.