Move to Jagran APP

बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

64वीं अंतर जिला स्कूल गेम्स के दौरान बॉ¨क्सग मुकाबले ब¨ठडा में शुरू हुए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 08:07 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 08:09 PM (IST)
बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : 64वीं अंतर जिला स्कूल गेम्स के दौरान बॉ¨क्सग मुकाबले ब¨ठडा में शुरू हुए। इनका उद्घाटन एसपी सिटी गुरमीत ¨सह ने किया।

loksabha election banner

इस दौरान करवाए मुकाबलों के दौरान अंडर 17 लड़कियों के मुकाबले में 42-44 किलो में खुशदीप कौर मस्तुआणा, 48-50 किलो में अंकिता पठानकोट व निकिता होशियारपुर, अंडर 42 में बिनीत फतेहगढ़, कमलजीत मस्तुआणा, कमलजीत कौर मस्तुआणा, नवनीत संगरुर, आरती संगरुर व रमनदीप कौर पटियाला, 42-44 किलो में लिवासी फतेहगढ़, जमना मोहाली, जगनुरप्रीत गुरदासपुर, अमनदीप कौर ब¨ठडा व सिमरनजीत घुद्दा, 44-46 किलो में ¨प्रयका मोगा, कनिका पटियाला, सुसीला मस्तुआणा साहिब व मनप्रीत कौर ब¨ठडा, 46-48 किलो में लीजा मस्तुआणा साहिब, कंचन मोगा व कोमलप्रीत फरीदकोट विजेता रही।

इसके अलावा अंडर 19 लड़कियों के मुकाबले अंडर 45 किलो में नमनप्रीत मोगा, रमनदीप बरनाला, अनीशा होशियारपुर व किरनदीप जालंधर, अंडर 45-48 किलो में हरमनदीप मुक्तसर, गुरप्रीत कौर मोगा, पियादीप मुक्तसर, सोनिया अमृतसर, शुमित्रा मानसा, सुखप्रीत कौर बरनाला व अनुराधा होशियारपुर, 48-51 किलो में पर¨मदर कौर ब¨ठडा, शरनजीत कौर अमृतसर, कोमलप्रीत कौर जांलधर, कुल¨वदर कौर मस्तुआणा, बल¨वदर कौर फिरोजपुर, खुशप्रीत कौर मोगा व अनमोल होशियारपुर, 51-54 किलो में विजयलक्ष्मी घुद्दा, आजमा बरनाला, जसप्रीत कौर मोगा, मनदीप कौर होशियापुर, ¨रपी घुद्दा व लवप्रीत मानसा विजेता रहे।

इस मौके पर जिला टूर्नामेंट कमेटी के ¨प्रसिपल म¨नदर कौर, हरबचन ¨सह घन्नैया बस्ती, फिजिक्ल एजुकेशन अध्यापक लेक नाजर ¨सह, जगदीश कुमार तुंगवाली, सुखदेव ¨सह, कोच हरदीप ¨सह, कोच संदीप ¨सह, लछमी, राजेश कुमार, हरभगवान दसा, रणधीर ¨सह, गुरशरन ¨सह, नवसंगीत, बल¨वदर ¨सह, आदेश , जगमोहन ¨सह, रेशम ¨सह, र¨वदर ¨सह, निर्मल ¨सह, स¨तदर कौर, सु¨रदर ¨सगला, पु¨श्पदर ¨सह भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.