Move to Jagran APP

पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने छीनी स्कूटी

जिले में लुटेरों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 09:48 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 09:48 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने छीनी स्कूटी
पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने छीनी स्कूटी

जागरण संवाददाता, बठिंडा: जिले में लुटेरों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गत शनिवार देर रात बठिडा-बरनाला हाईवे पर कमला नेहरू कालोनी के पास दो अज्ञात लुटेरों ने हथियारों के बल पर एक सब्जी व्यापारी से स्कूटी छीन ली। पूरी घटना के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, लेकिन घटना के 60 घंटे बाद भी पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा पाई है।

loksabha election banner

पुलिस को दी शिकायत में कमला नेहरू कालोनी निवासी विजय कुसला ने बताया कि वह सब्जी विक्रेता है। गत शनिवार रात स्कूटी नंबर पीबी-10एफयू-9011 पर बाजार से घर लौट रहा था। कमला नेहरू कालोनी के पास ओवरब्रिज के नजदीक सड़क पर खड़े दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। पिस्तौल दिखाकर उसकी स्कूटी छीनकर मौके से फरार हो गए। उसने उक्त आरोपितों को विरोध भी किया, लेकिन आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

उधर मामले की जांच कर रहे थाना कैंट प्रभारी एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। धुंध में वारदातों को अंजाम दे रहे लुटेरे, पुलिस सुस्त इन दिनों पड़ रही घनी धुंध में लुटेरे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस इनपर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है। पिछले 18 दिन में 10 से ज्यादा लूटपाट व चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। ज्यादातर वारदातों में लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी का पता नहीं लगा पाई। अपराध के बढ़ रहे ग्राफ से साबित है कि अपराधियों के मन में पुलिस व कानून का कोई डर नहीं है। 18 दिन में हुई ये वारदातें.. 2 जनवरी: कीकर बाजार में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने महिला का पर्स झपटा।

दे जनवरी: अजीत रोड की गली नंबर 17 में सड़क किनारे खड़ी एक युवती से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मोबाइल छीना।

2 जनवरी: फौजी चौक में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स से मोबाइल व पर्स छीना।

3 जनवरी: हरियाणा के व्यापारी जोगिदर सिंह की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर नकदी व सोने की चेन छीनकर भागे लुटेरों को लोगों ने पुलिस के हवाले किया।

4 जनवरी: नरुआणा रोड स्थित एक डेयरी की दीवार तोड़कर पांच लाख रुपये से अधिक कीमत की सात भैसें चोरी कर ली गईं।

6 जनवरी: 100 फीट रोड पर एक बाइक चोरी कर ली गई। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुए, लेकिन अब तक पकड़े नहीं गई।

7 जनवरी: गांव जोधपुर रोमाणा के पास स्थित पेट्रोल पंप से तीन लुटेरे पिस्तौल के बल पर कारिदे से 10 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए।

10 जनवरी: तिनकोनी के समीप खाना सप्लाई करने जा रहे डिलीवरी ब्वाय पर जानलेवा हमला कर दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल छीनकर लिया।

13 जनवरी: गोनियाना मंडी में आढ़ती की आंखों में मिर्ची डालकर बाइक सवार दो लुटेरे दस लाख की नकदी भरा बैग छीनकर ले गए।

15 जनवरी: मौड़ मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिक रोड पर आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों ने गांव कोटली कलां निवासाी गुरदीप सिंह से कार छीन ली। जल्द ट्रेस किए जाएंगे सभी मामले: एसएसपी

एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि शहर में हो रही लूटपाट की वारदातों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बीते दिनों कई झपटमार व लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है। वारदातों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के लिए रात की गश्त बढ़ाई गई है। हर नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को संदिग्ध लोगों की चेकिग करने के निर्देश दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.