Move to Jagran APP

पंजाब में दिवाली पर कर्मचारियों के साथ यह क्‍या हुआ, मचा हाहाकार

तकनीकी गलती से पंजाब के हजारों कर्मचारियों की दीवाली फीकी रही। डबल सैलरी डालने से पैदा हुई गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 07 Nov 2018 08:16 AM (IST)Updated: Thu, 08 Nov 2018 09:51 AM (IST)
पंजाब में दिवाली पर कर्मचारियों के साथ यह क्‍या हुआ, मचा हाहाकार
पंजाब में दिवाली पर कर्मचारियों के साथ यह क्‍या हुआ, मचा हाहाकार

बठिंडा/तरनतारन [गुरप्रेम लहरी/धर्मबीर सिंह मल्हार]। सॉफ्टवेयर में तकनीकी गलती से पंजाब के हजारों कर्मचारियों की दीवाली फीकी रही। डबल सैलरी डालने से पैदा हुई गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। वे एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाए। वहीं, तरनतारन में ढाई हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों व चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय के कर्मचारियों के खाते से सैलरी जमा होने से पहले ही राशि क्रेटिड कर ली गई है। अब कर्मचारियों को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि उनके खाते से काटे गए पैसे जल्द रिवर्ट हो जाएंगे।

loksabha election banner

गौरतलब है कि वित्त विभाग ने सैलरी के रूप में 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर दिया था। सभी जिला खजाना अफसरों ने संबंधित अधिकारियों को पांच नबंवर को पत्र लिखा था कि कर्मचारियों के बैंक खातों में डबल सैलरी जमा हो गई है, इसलिए अतिरिक्त एंट्री को होल्ड कर शेष पैसे वापस करवाए जाएं। बैंकों को भी पत्र लिखकर हिदायत देने को कहा गया था। पैसे वापस न मिलने पर वित्त विभाग ने सभी के खाते ही फ्रीज कर दिए।  कई कर्मचारियों के चेक अटक गए हैं।

कर्मचारी नेता बोले, सरकार के मंसूबे ही काले

पंजाब डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेता बलजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के मंसूबे ही काले हैं। सरकार ने मुलाजिमों की दीवाली काली कर दी है। तरनतारन पुलिस विभाग के अकाउंटेंट सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के एचडीएफसी बैैंक के खातों से पैसे कट गए हैं।

कुछ देर के लिए रोका भुगतान: वित्त विभाग

वित्त विभाग के एक आलाधिकारी ने बताया कि आरबीआइ की ओर से तकनीकी गड़बड़ी के कारण कर्मचारियों को दिक्कत आई है। कुछ देर के लिए खातों से लेनदेन रोका गया है। जल्द ही सभी कर्मचारियों के खातों में वेतन के पैसे पहुंच जाएंगे। वे दीवाली पर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। डायरेक्टर ट्रेजरी अभिनव त्रिखा का कहना है कि सभी कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है। किसी महकमे से वेतन न मिलने की शिकायत नहीं आई है।

ऐसे समझें पूरीे गड़बड़ी

  • पहले डाली डबल सैलरी, मैसेज भेज कहा- अभी न निकालें
  • फिर उन खातों से भी पैसे काट लिए, जिनकी सैलरी जमा नहीं हुई
  • अफरातफरी मचने पर सभी खाते ही फ्रीज कर दिए, संकट गहराया
  • अब कर्मचारियों को भेजा मैसेज, सभी खातों में जल्द रिवर्ट होंगे पैसे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.