बठिंडा, जागरण संवाददाता। अजीत रोड पर पड़ी करीब 140 गज जमीन की असली मालिक की जगह किसी अन्य महिला काे खड़ाकर जमीन की रजिस्टरी अपने नाम पर करवा ली। मामले का पता चलने पर पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी।
पुलिस की ईओ विंग ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद एक अज्ञात महिला समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को शिकायत देकर विधवा प्रभा आरती निवासी दिड़बा मंडी जिला संगरूर ने बताया कि उनकी बठिंडा की अजीत रोड पर उनकी 140 गज जमीन पड़ी थी।
आरोपित फरार
जिसकी आरोपित सुमेश गोयल निवासी रामपुरा फूल, एडवाेकेट राजिंदर सिंह मक्कड़ निवासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा व सुखपाल सिंह निवासी बालियांवाली जिला बठिंडा ने मिलकर एक साजिश के तहत उसकी जगह पर किसी अज्ञात महिला को तहसील दफ्तर में खड़ा कर उसकी गैर मौजूदगी में 140 गज की जमीन आरोपित सुमेश गोयल ने अपने नाम पर करवा ली। जिसका पता उन्हें बाद में चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरा मामला; युवक से मारपीट
जिले के गांव गोबिंदपुरा में बेवजह एक युवक से मारपीट की गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने चार आरोपित युवकों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी भी आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
चार पर मामला दर्ज
थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर रेशम सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा ने बताया कि बीती 28 फरवरी को आरोपित तरनी सिंह, काका सिंह, रेशम सिंह व नाजर सिंह निवासी गांव गाेबिंदपुरा अपनी गाड़ी सेल्फ ठीक करवाने के लिए अपने साथ लेकर चले गए। सेल्फ ठीक ना होने की बात कहकर उसके साथ बेवजह मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।