बठिंडा, जागरण संवाददाता। गांव भाईरूपा में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना फूल पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर गांव भाईरूपा निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि बीती 14 मार्च को वह और उसका भाई मलकीत सिंह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।
युवक गंभीर रूप से घायल
इस दौरान गांव गुंमटी निवासी हरप्रीत सिंह मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03बीडी-1138 बड़ी तेज रफ्तार से लेकर आया और उसके भाई मलकीत सिंह को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंड़ीगढ से दूसरा मामला
सेक्टर-37 में वीरवार देर रात घर के बाहर खड़ी दो कार और एक स्कूटर को तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। यह पूरा घटनाक्रम एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरा में साफ दिख रहा है कि फार्च्यूनर कार युवती चला रही थी।
तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने खड़ी गाड़ियों और स्कूटर को मारी टक्कर
दो वाहनों को नुकसान हुआ है, उनमें एक होंडा सिटी कार है और दूसरी किया कंपनी की कार है जो कि नई थी और उस पर टेम्परेरी था। देर रात होने के कारण लोग आरोपित कार चालक को पकड़ नहीं पाए, उन्होंने युवती और उसके साथी को रुकने के लिए कहा, लेकिन मौके का फायदा उठाकर फार्च्यूनर कार चला रही युवती ड्राइविंग सीट से उतर कर अगली सीट पर बैठे अपने साथी की जगह आ गई और युवती का दोस्त फार्च्यूनर कार लेकर फरार हो गया।