Move to Jagran APP

अमनदीप कौर को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब

संस बठिडा मालवा कॉलेज में 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन प्रो. राजविदर की अगुआई में बीपीएड भाग दूसरा के समूह विद्यार्थिायों ने किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 12:20 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 12:20 AM (IST)
अमनदीप कौर को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब
अमनदीप कौर को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब

संस, बठिडा : मालवा कॉलेज में 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन प्रो. राजविदर की अगुआई में बीपीएड भाग दूसरा के समूह विद्यार्थिायों ने किया। मुख्य मेहमान के तौर पर ओलपिग गुरबिदर सिंह संघा ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न हाउस से सलामी लेने के बाद संबोधित भाषण में हर व्यक्ति को शारीरिक शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को एक अच्छा नागरिक बनाती है। व्यक्ति में भाइचारे, सहनशीलता आज्ञा पालन व नेक इंसान के सभी गुण विकसित है। कॉलेज प्रिसिपल प्रो. दर्शन सिंह ने कॉलेज की प्राप्तियों की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में बताया। डीन रघवीर चंद शर्मा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस प्रकार समारोह में डॉ. संजीव मनडोरा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो. मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों से जुड़ने के लिए संदेश दिया। खेल मैदान अच्छे नागरिक तैयार करने की प्रयोगशाला है। केपीएस बराड़, आईआरएस, पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव केपीए बराड़ ने इस मीट में शिरकत की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर एथलेटिक्स क्षेत्र में कॉलेज की प्राप्तियों की प्रशंसा की। ट्रेक व फील्ड इवेंटस 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर, गोला फेंकना, उच्ची छलांग, लंबी छलांग, रसाकस्सी मुकाबले में प्रो. राजविदर सिंह, प्रो. गरीश शर्मा, प्रो. कमलदीप सिंह, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. आर्शदीप कौर की अगुआई में करवाए गए। इस दौरान लड़कियों के वर्ग में अमनदीप कौर व महाराजा रणजीत सिंह हाउस, लड़कों के वर्ग में अजय प्रताप सिंह, महाराजा रणजीत सिंह हाउंस व करनदीप सिंह, शहीद राजगुरु हाउस को बेस्ट एथलीट चुना गया। इस मौके पर प्रिसिपल बीके गर्ग, कॉलेज मैनेजमेंट मेंबर रमन सिंहला, राकेश गोयल, डॉ.बीएस छिल्लर भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

------

लड़कियों के नतीजे

200 मीटर रेस में अमनदीप कौर ने पहला, ऐकता ने दूसरा व दीक्षा ने तीसरा स्थान, 400 मीटर में दीक्षा ने पहला, एकता ने दूसरा व हरप्रीत कौर ने तीसरा, लांग जंप में अमनदीप कौर ने पहला, निशा ने दूसरा व ऐकता ने तीसरा, शॉटपुट में कंवलजीत कौर ने पहला, दीक्षा ने दूसरा व सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

-----

लड़कों के नतीजे

400 मीटर रेस में करणदीप ने पहला, गगनदीप सिंह ने दूसरा व दीपक कुमार ने तीसरा, 800 मीटर रेस मे करणदीप ने पहला, जसविदर सिंह ने दूसरा व गगनदीप सिंह ने तीसरा, लांग जंप में अजयप्रीत सिंह ने पहला स्थान, दीपक ने दूसरा व पंकज ने तीसरा स्थान, शॉटपुट में जगदीप सिंह ने पहला, अकाशदीप सिंह ने दूसरा व गुरदीप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.