Move to Jagran APP

मंडियों में 8.90 लाख एमटी धान की आवक

जिले की मंडियों में अब तक 8 लाख 98 हजार 277 एमटी धान बिकने के लिए पहुंच चुका है, जिसमें से प्रशास ने 8 लाख 48 हजार 474 एमटी की खरीद का दावा किया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 06:04 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:04 PM (IST)
मंडियों में 8.90 लाख एमटी धान की आवक
मंडियों में 8.90 लाख एमटी धान की आवक

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : जिले की मंडियों में अब तक 8 लाख 98 हजार 277 एमटी धान बिकने के लिए पहुंच चुका है, जिसमें से प्रशास ने 8 लाख 48 हजार 474 एमटी की खरीद का दावा किया है। इसके चलते दाना मंडियों में अभी भी 50 हजार एमटी के करीब धान अभी भी बिकने का इंतजार कर रहा है। यह धान नमी की मात्रा अधिक होने के कारण खरीदा नहीं जा रहा। जबकि गत वर्ष 10 अक्टूबर तक दाना मंडियों में 10 लाख 77 हजार 863 एमटी धान बिकने के लिए पहुंचा था। इसीके चलते ब¨ठडा मार्केट कमेटियों के अधीन 73 हजार 864 एमटी की खरीद हुई है। जबकि 743 एमटी धान अभी भी बिकने के लिए पड़ा है। भुच्चो मंडी मार्केट कमेटी अधीन आती मंडियों व खरीद केंद्रों में 60 हजार 575 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। जबकि 4525 एमटी की अभी तक बोली भी नहीं लग सकी। नथाना मार्केट कमेटी अधीन बिकने के लिए आए 74 हजार 341 एमटी धान में से अभी भी 12 हजार 136 एमटी धान नहीं बिका। गोनियाना मार्केट कमेटी अधीन दाना मंडियों में बिकने के लिए आए कुल 1 लाख 16 हजार 230 एमटी में से 1200 एमटी धान की खरीद नहीं हो पाई।

loksabha election banner

इसी प्रकार संगत मंडी में 46 हजार 222 एमटी की खरीद हो चुकी है, जबकि 910 एमटी धान की बिक्री नहीं हुई। रामपुरा फूल मार्केट कमेटी तहत 1 लाख 77 हजार 954 एमटी खरीद व 16 हजार 111 एमटी की खरीद होने वाली है। जबकि भगता भाईका अधीन आती कमेटियों में अब तक कुल 90 हजार एमटी धान की खरीद में से दो हजार एमटी की खरीद नहीं हुई। इसके अलावा मौड़ मंडी में 82 हजार 542 एमटी धान की खरीद हो चुकी है, जबकि 9324 एमटी धान अभी खरीद के लिए पड़ा है। वहीं रामा मंडी अधीन बिकने के लिए आए कुल 65 हजार 675 एमटी धान में से 353 एमटी की खरीद नहीं हो सकी। जबकि तलवंडी साबो मार्केट कमेटी अधीन पड़ती दाना मंडियों के खरीद केंद्रों में बिकने के लिए आए 80 हजार 275 एमटी धान में से 2520 की खरीद नहीं हो सकी। वहीं अनाज मंडियों में अभी भी 10 हजार एमटी धान की लि¨फ्टग भी नहीं हो पाई।

पनग्रेन ने सबसे अधिक व एफसीआई ने की सबसे कम खरीद

जिले की मंडियों में सबसे अधिक धान की खरीद पनग्रेन ने की है। जबकि एफसीआई ने सबसे कम खरीद की है। पनग्रेन ने अब तक 2 लाख 62 हजार 696 एमटी की खरीद की है और एफसीआई ने सिर्फ 4550 एमटी की ही खरीद की है। इसके अलावा मार्कफेड ने अब तक 2 लाख 4 हजार 327 एमटी, पनसप ने 1 लाख 66 हजार 791 एमटी, वेयर हाऊस ने 91 हजार 750 एमटी, पंजाब एग्रो ने 1 लाख 15 हजार 975 एमटी की खरीद की है। इस बार प्राइवेट सिर्फ 2551 एमटी खरीद हुई है। वहीं जिला मंडी अफसर जस¨वदर ¨सह ने बताया कि फसल की अभी खरीद चल रही है, जबकि नमी के कारण कुछ समस्या आ रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.