Move to Jagran APP

नशा तस्करी के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दो महिला समेत 17 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 06:08 AM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दो महिला समेत 17 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। सीआइए स्टाफ के एसआई जगरूप सिंह ने बताया कि बीती रविवार को पुलिस टीम स्थानीय सुर्खपीर रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सुर्खपीर रोड पर खड़े अमरीक सिंह रोड के रहने वाले आरोपित तरूण ढींगरा व सुर्खपीर रोड निवासी खुशी पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और वहां से जाने लगे। पुलिस को शक होने पर जब उन्हें रोककर उनके सामान की चेकिग की गई, तो उनके पास से करीब 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कैनाल कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह उक्त हेरोइन दिल्ली से लेकर आए थे।

loksabha election banner

वहीं थाना संगत के सब इंस्पेक्टर जसकरण सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव पथराला से बोलेरो गाड़ी सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर अफीम बरामद की है। एएसआइ जसकरण सिंह के मुताबिक बीती रविवार को पुलिस टीम ने गांव पथराला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बोलैरो गाड़ी (पीबी-76-00016) को रोककर उनकी तलाशी ली, तो गाड़ी में छिपाई हुई करीब 1.800 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर गाड़ी में सवार आरोपित नागोर राजस्थान के निवासी शगना राम व मूला राम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित शगना राम पर राजस्थान में हत्या का मामला दर्ज है।

थाना मौड़ के एएसआइ धर्मेद्र पाल सिंह ने मौड़ कलां से महिला तस्कर वीरपाल कौर को गिरफ्तार कर 1450 नशीली गोलियां और चार किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। इसी तरह थाना रामा के एएसआइ गुरदीप सिंह ने गांव रामसरा से गांव तरखानवाल निवासी आरोपित तरसेम सिंह को 400 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरपाल सिंह ने गांव जग्गा राम तीर्थ निवासी आरोपित भगवान सिंह व तलवंडी साबो निवासी जसविदर सिंह को 80 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गांव विर्क खुर्द से कार सवार जगविदर सिंह को 20 शीशियां नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर थाना सदर बठिडा में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर के हवलदार कमलजोत सिंह ने गांव कटार सिंह वाला से गांव गहरी भागी निवासी आरोपित तेजा सिंह, गांव महाराज के रहने वाले परमजीत सिंह को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जबकि उनका तीसरा साथी गांव कोटशमीर निवासी अमरीक सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

थाना नंदगढ़ के हवलदार सोम प्रकाश ने गांव बंबीहा के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार गांव चक अतर सिंह वाला निवासी जसपाल सिंह, गुरसेवक सिंह को 12 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविदर सिंह ने गांव चाउके से आरोपित भोला सिंह को गिरफ्तार कर 150 लीटर लाहन बरामद की गई। थाना नेहियांवाला के एएसआइ सुखपाल सिंह ने गांव कोठे नाथेआणा से आरोपित गुरतेज सिंह को सात बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.