Move to Jagran APP

एसडी कॉलेज व अनुसूचित वर्ग आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण

एसडी कॉलेज व अनुसूचित जाति के लोग हुए आमने सामने, माहौल हुआ तनावपूर्णएसडी कॉलेज व अनुसूचित जाति के लोग हुए आमने सामने, माहौल हुआ तनावपूर्णएसडी कॉलेज व अनुसूचित जाति के लोग हुए आमने सामने, माहौल हुआ तनावपूर्णएसडी कॉलेज व अनुसूचित जाति के लोग हुए आमने सामने, माहौल हुआ तनावपूर्णएसडी कॉलेज व अनुसूचित जाति के लोग हुए आमने सामने, माहौल हुआ तनावपूर्ण

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Oct 2018 06:42 PM (IST)Updated: Sat, 06 Oct 2018 06:42 PM (IST)
एसडी कॉलेज व अनुसूचित वर्ग आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण
एसडी कॉलेज व अनुसूचित वर्ग आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण

संवाद सहयोगी, बरनाला :

loksabha election banner

गत 30 सितंबर से एसडी कॉलेज के प्रबंधक द्वारा निकालने गए छात्रों की बहाली को लेकर चल रहे संघर्ष के 6वें दिन शनिवार को माहौल तनवापूर्ण हो गया। जिसको लेकर अनुसूचित वर्ग के छात्रों के साथ विभिन्न संगठन संघर्ष को कड़ा करने के लिए उतर आए, तो वहीं सफाई सेवक यूनियन द्वारा हड़ताल का एलान करते हुए कूड़ा डंप कॉलेज के गेट समक्ष उतार दिया, जिससे भड़के कॉलेज के छात्रों, अध्यापकों व कॉलेज ¨प्रसिपल रमा शर्मा द्वारा सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर कॉलेज से बाहर निकल करके धरना प्रदर्शन कर रहे अनुसूचित जाति के लोगों व संघर्षशील संगठनों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों गुटों में माहौल तनावपूर्ण हो गया व टकराव की स्थिती बन गई। इससे पहले की शहर की अमन शांति भंग होती, मामले का पता चलते ही जिला बरनाला के सभी थानों के प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार, डीएसपी डी सुरजीत ¨सह धनौआ, डीएसपी डॉक्टर बीके ¨सगला ने अनुसूचित वर्ग के लोगों को इंसाफ के लिए आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर थाना सिटी-1 के प्रभारी गुरवीर ¨सह, थाना सिटी-2 के प्रभारी मलकीत ¨सह चीमा, थाना सदर के प्रभारी कुलदीप ¨सह, थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी सरदारा ¨सह, एंटी गुड्डा स्टाफ से हर¨जदर ¨सह, सीआईडी, स्पेशल टॉस्क फोर्स सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात थी। इस अवसर पर यूनाइटेड पार्टी के जिला प्रधान परमजीत ¨सह कैरे, दलित चेतना मंच के जिला प्रधान रमेश कुमार हमदर्द, जगसीर ¨सह, ओम प्रकाश, महिला हरजीत कौर, सर्बजीत कौर, परमजीत कौर, राज कौर, गुलशन कुमार, बिक्रमजीत ¨सह, विकी, लवप्रीत, पर¨मदर ¨सह, हैप्पी बाजवा, गुरदीप ¨सह खालसा, पीए रोहित शर्मा सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे संघर्ष में सहयोग दिया। मेरी लाश जाऊ, असी मैनेजमेंट कमेटी दा मुंह नी देखना : कैरे

यूनाइटेड पार्टी के जिला प्रधान परमजीत ¨सह कैरे ने मामले को सुलझाने पहुंचे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से इंसाफ की मांग करते हुए व मांगो को मानने की अपील करते हुए अधमरी हालत में माइक पर कहा कि आइपीएस, आइएएस दी कुर्सी गुड्डागर्दी, दारू नाल नहीं मिलदी, इस लई जागरूक होके इस कुर्सी दा सम्मन करों, ते साडे वलो लगाए दोषा का सबूत लवों, असी इस मैनेजमेंट दा मुंह नहीं देखना, इस तरह के भ्रष्ट लोका नूं असी मत्थे नी लगोनां, जिला प्रशासन व पुलिस ने जब उन्हे शांत होने के कहा तो कैरे ने कहा कि असी बहुत शांति रख के देख लई, हुनं शांति जवान हो गई, ते अज मेरी मौत दे नाल बेआहिया जावेगा, ते इन्हां दोषिया ते एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किता जावे। साड़ा विधयक अदारा आजाद करवाऊ। एसडीएम ने अपील कर कूड़ा डंप आगे करवाया

सफाई सेवकों द्वारा कॉलेज के दूसरे गेट के समक्ष कूड़ा डंप उतारने के बाद एसडीएम द्वारा अपील करके गेट के आगे से कूड़ा डंप हटवाया गया, जिसके बाद सफाई सेवकों ने कूड़ा डंप को वहां हटा गेट से दूर कर दिया, परंतु कूड़ा नहीं हटाया गया। वहीं कॉलेज में एकत्रित छात्रों व अध्यापकों को कक्षाओं में जाने के लिए अपील की व सभी कक्षाओं में चले गए। ज¨तदर नाथ शर्मा एडवोकेटी कोट रैहा--रमेश

दलित चेतना मंच के जिला प्रधान रमेश कुमार हमदर्द ने कहा कि ज¨तदर नाथ शर्मा एडवोकेटी कोट रैहा, एह कोर्टा च चलदीं ए, लोकां दी अदालत च नहीं चलदीं, ना कोट, ना शैहर नूं खराब कर, ना प्रशासन नूं तंग कर, ना सानू तंग कर ते साडियां मंगा मन। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अज 6वें दिन आके पूछदां कि थोदी मंग की ए, कि तुसी अखबार नी पढ़दे, कि थोनू बैनर नी दिसदां। इक बंदा जान देन नू तैयार, उसदे साह टूट रहे हैं, अज ¨प्रसिपल ने रोला पाआं ता प्रशासन जाग पैआ, यह कहते हुए लित चेतना मंच के जिला प्रधान रमेश कुमार हमदर्द की आंखे नम हो गई। शरारती तत्वों ने संस्था को बदनाम किया : एडवोकेट ज¨तदर

एसडी कॉलेज बरनला के सेक्रेटरी एडवोकेट ज¨तदर नाथ शर्मा ने कहा कि यह फीस का मामला नहीं था, परंतु इसको फीस माफ का मामला बना लिया गया, उन्होंने कहा कि उनकी संस्था तो छात्रों की शिक्षित कर रही है, फिर वह किसी बच्चे का नुकसान क्यो करेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज 1956 से चलता आ रहा है, इन छात्रों को शरारती तत्वों द्वारा मोहरा बनाकर इस्तेमाल करके संस्था को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का बहाली का कोई मामला ही नहीं था। छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ ¨प्रसिपल से मिलने के लिए बुलाया था, परंतु उनके अभिभावक नही पहुंचे। छात्रों को बहाल किया जाएगा : प्रिंसिपल

कॉलेज बरनला की ¨प्रसिपल रमा शर्मा ने कहा कि छात्रों को फीस मामले में सस्पेंड नहीं किया गया था, छात्रों द्वारा कॉलेज के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा था, परंतु उनको फिर से बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम संदीप कुमार व जिला प्रशासन ने छात्रों द्वारा कॉलेज में नियमों में रहकर पढ़ाई का आश्वासन दिलाया है व उनके द्वारा अच्छे व्यवहार का भरोसा दिया है। परेशानी है जो जिला प्रशासन को बताएं : डीसी

डीसी बरनाला ने कहा कि आज शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसको जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शांत किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को शहर में शांतमय माहौल बनाए रखना चाहिए व अगर कोई परेशानी है तो वह जिला प्रशासन को बता सकते है, क्योंकि जिला प्रशासन लोगों की सेवा को बैठा है। छात्रों को भी चाहिए कि वह शिक्षा संस्थान में नियमों का पालन करें। मामला शांत कर दिया गया है : एसडीएम

एसडीएम बरनाला ने कहा कि उनके द्वारा दोनों पक्षों में मामला शांत कर दिया है व छात्रों को कॉलेज में फिर से बहाल किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार व डीएसपी डॉक्टर बीके ¨सगला ने यूनाइटेड पार्टी के जिला प्रधान परमजीत ¨सह कैरे को जूस पिलाकर मरणव्रत तोड़ धरना उठवाया। इस अवसर पर डीएसपी डॉक्टर बीके ¨सगला ने कहा कि छात्रों को बहाल करके सभी मांगो को मान लिया है व अगर हिसाब की जानकारी है, को आईटीआई के तहत मिल जाएगी।

विद्यार्थियों की यह हैं मांगे

1 : बिना किसी शर्त से छात्रों को बहाल किया जाए व पढ़ाई शुरू करवाई जाए।

2 : त¨तदर नाथ शर्मा व रमा शर्मा पर एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए।

3 : 35 वर्षो से एक ही मैनेजमेंट का कब्जा हटा कर नई मैनेजमेंट बनाई जाए।

4 : इस कॉलेज को 5 फीसद प्राईवेट कब्जा हटा करके जिला बरनाला का सरकारी कॉलेज बनाए जाए।

5 : 35 वर्षो का हिसाब लोगों के समक्ष पेश किया जाए।

- यह था मामला -

एसडी कॉलेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की फीस माफी के लिए संघर्ष कर रहे चार छात्रों गुरतेज ¨सह, अमरीक ¨सह, सुखपाल ¨सह व रणजीत ¨सह को एसडी कॉलेज से निकाल दिया गया था व उन्हे फिर से दाखिला देने से मना कर दिया था। छात्रों की बहाली के लिए 28 व 29 सितंबर को पहले चार विद्यार्थियों गुरतेज ¨सह, अमरीक ¨सह, सुखपाल ¨सह व रणजीत ¨सह द्वारा स्टूडेंट यूनियन के साथ एसडीएम दफ्तर समक्ष चेतावनी देते हुए धरना प्रदर्शन लगाया था, जिसके बाद प्रशासन के भरोसे पर धरना हटाया गया, परंतु मांगे पूरी नहीं होने व छात्रों की बहाली नहीं होने के कारण 30 सितंबर को एसडी कॉलेज के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.