हेमंत राजू , भदौड़ बरनाला: भाई हरजिंदर सिंह माझी के नेतृत्व में छेवीं पातशाही गुरुद्वारा बैसाखी वाला भदौड़ में शनिवार को दीवान समारोह व अमृत संचार समारोह रखा गया था। जहां पर 52 प्राणियों ने अमृत पान किया व दीवान सजाए गए। इस समारोह में वारिस पंजाब के मुख्य सेवादार अमृतपाल सिंह ने विशेष तौर पर पहुंचना था। परंतु जैसे ही यह खबर आई कि वारिस पंजाब के मुख्य सेवादार अमृतपाल सिंह व उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो समारोह में बैठे अमृतपाल सिंह के कुछेक समर्थक् युवक वहां से चले गए।

पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के विरोध में भदौड़ के मीरी पीरी खालसा कॉलेज के समक्ष इन समर्थकों ने रोड जाम करके पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे के बाद यह रोष धरना समाप्त हो गया। इस संबंध में डीएसपी तपा रविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने धरना लगाया था परंतु उनको समझा कर धरना समाप्त करवा दिया था,क्योकि जिले में पहले से ही धारा 144 लगी हुई हैं।

निहंगों ने लगााय जाम

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: वारिस पंजाब के जत्थेबंदी के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खालसाई फौज द्वारा आनंदपुर साहिब नंगल मुख्य मार्ग पर सड़क जाम लगाया गया। करीब तीस मिनट तक गाड़ियां रोककर सड़क जाम की गई।

खालसाई बाणे में आए हुए निहंग सिंहों ने जब आधे घंटे से अधिक सड़क जाम करके रखी तो आनंदपुर साहिब के डीएसपी अजय सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी समेत मौके पर आकर बैरिकेड खेल दिए और मौके पर जाम खुलवा दिया। इस मौके पर निहंग सिंह ने डीएसपी अजय सिंह की बाद पर सहमति जाहिर की और ट्रैफिक बहाल कर दी। 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के विरोध में धनौला में निकाला रोष मार्च

धनौला बरनाला- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में व उन्हें रिहा करवाने के लिए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जिले के कस्बा धनौला के मेन बाजारों में रोष मार्च निकाल कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

Edited By: Himani Sharma