दैनिक जागरण बरनाला द्वारा जिले में बिक रही ड्रैगन डोर के मामले को दस जनवरी को बरनाला में धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज डोर समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
By Jagran Publish Date: Fri, 14 Jan 2022 07:24 PM (IST)Updated Date: Fri, 14 Jan 2022 07:24 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बरनाला : दैनिक जागरण बरनाला द्वारा जिले में बिक रही ड्रैगन डोर के मामले को दस जनवरी को बरनाला में धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज डोर समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसएसपी बरनाला अलका मीना ने इस खबर पर संज्ञान लेते हुए वीरवार को थाना सिटी की पुलिस ने एक व्यक्ति को पतंग उड़ाने के लिए उपयोग की जा रही प्रतिबंधित चाइनीज डोर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार जगसीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमार निवासी रामबाग रोड़ बरनाला में बच्चों व अन्य लोगों को चल फिर कर चाइनीज डोर बेच रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज कुमार को पांच गुट्ट चाइनीज डोर सहित काबू करके मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। बेशक पुलिस ने एक केस दर्ज कर लिया परंतु चाइनीज डोर के बड़े सौदागर अभी भी पुलिस के हाथों से दूर रह कर सरेआम डोर बेच रहे हैं।