Move to Jagran APP

पंजाब में काबू था आगरा गैंग 11 राज्‍यों में था जाल, रोज 10-12 करोड़ की नशीली दवाओं की तस्करी

पंजाब में पकड़े गए आगरा नशा तस्‍करी गैंग का जाल देश के 11 राज्‍यों के करीब 52 जिलाें में था। गैंग के लोग एमआर बन कर नशीली दवाओं की रोज 10 से 12 करोड़ की तस्‍करी करते थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 10:18 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 10:18 PM (IST)
पंजाब में काबू था आगरा गैंग 11 राज्‍यों  में था जाल, रोज 10-12 करोड़ की नशीली दवाओं की तस्करी
पंजाब में काबू था आगरा गैंग 11 राज्‍यों में था जाल, रोज 10-12 करोड़ की नशीली दवाओं की तस्करी

बरनाला, जेएनएन। पंजाब में पकड़े गए नशा तस्‍करों के गैंग के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बनकर नशा तस्करी करने वाले 'आगरा गैंग' का जाल देश के 11 राज्‍यों के 52 जिलों मेंं फैला था। गैंग के सदस्य रोज 10 से 12 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करते थे। नशीली दवाइयां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में सप्लाई की जाती थीं।

loksabha election banner

आगरा से गिरफ्तार मास्टरमाइंड जतिंदर व कपिल चार दिन के रिमांड पर, 16 को जेल भेजा

बरनाला पुलिस की एएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि मास्टरमाइंड जतिंदर अरोड़ा उर्फ विक्की के गोदाम को भी खंगाला जा रहा है। वहां और नशीले पदार्थ छिपाए होने की आशंका है। टीम के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वहीं, आगरा से गिरफ्तार मास्टरमाइंड जतिंदर अरोड़ा व उसके भाई कपिल अरोड़ा को बरनाला पुलिस रविवार को पंजाब ले आई। दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कोर्ट बरनाला की जज बबलजीत कौर के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

इस मामले में गिरफ्तार अन्य 16 आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इनमें सात बरनाला, सात अमृतसर के हैं। एक दिल्ली व एक संगरूर से है। आगरा गैंग के हरीश कुमार के अलावा अन्य सदस्यों सचिन शर्मा, गौरव अग्रवाल, धीरेंद्र कुमार को सोमवार को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

23 मई को बरनाला के थाना महलकलां की पुलिस ने बलविंदर सिंह उर्फ निक्का सहित चार आरोपितों को 2,85,000 प्रतिबंधित गोलियों और एक अन्य आरोपित जुल्फीकार अली को 12000 प्रतिबंधित गोलियां समेत गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जुल्फिकार ने आगरा गैंग के हरीश कुमार की जानकारी दी थी। 24 जुलाई को बरनाला पुलिस ने हरीश कुमार को आगरा के हरिपर्वत क्षेत्र के खटीकपाड़ा से गिरफ्तार किया था।

इसी दिन सचिन शर्मा, गौरव अग्रवाल, धीरेंद्र कुमार सहित 16 अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 27,62,137 प्रतिबंधित गोलियां व 70,38,000 ड्रग मनी सहित काबू किया था। 25 जुलाई को न्यू आगरा के कमला नगर से मेडिकल कारोबारी जतिंदर अरोड़ा व उसके भाई कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस टीम में चार कोरोना पॉजिटिव

गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी टीम के एसपी सुखदेव सिंह विर्क, डीएसपी रछपाल सिंह, थाना महलकलां की प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर कौर, हवलदार यादविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इससे पहले चार पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। आरोपित जुल्फिकार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 52 पुलिस कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया था।

----

इन 16 आरोपितों को जेल भेजा

-लवप्रीत सिंह, दीवाना (बरनाला)

-रविंदर सिंह, दीवाना (बरनाला)

-सतवीर सिंह, छीनीवाल खुर्द (बरनाला)

-बलविंदर सिंह, बख्तगढ़ (बरनाला)

-बिटूटू राम, पक्खो कलां (बरनाला)

-मनप्रीत सिंह, बुर्ज कलालां (बरनाला)

-अमन सिंगला (बरनाला)

-सचिन शर्मा, अमृतसर

-नरिंदर कुमार, अमृतसर

-अमित कुमार, अमृतसर

-बलविंदर कुमार, अमृतसर

-दीपक अरोड़ा, अमृतसर

-राकेश कुमार, अमृतसर

-यादविंदर सिंह, अमृतसर

-जुल्फिकार अली, मालेरकोटला (संगरूर)

-राजू, दिल्ली।

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: पिता की चिट्ठी ने रोम-रोम में भर दिया था देश पर मर-मिटने का जज्बा

यह भी पढ़ें: मत्तेवाड़ा का मर्म: 35 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिली जमीन, अब पंजाब सरकार कर रही बेदखल


यह भी पढ़ें: हौसला था ..और रेत में बसाया खुशियों का चमन, हरियाणा के किसान ने लिखी कामयाबी की नई कहानी


यह भी पढ़ें: रेहड़ी पर चाय बेचने वाले पर निकला पाैने 51 करोड़ का बैंक लोन, जानें कैसे हुआ खुलासा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.