Move to Jagran APP

राज्य सरकार ने माफ किया पांच लाख 62 हजार किसानों का कर्ज

बरनाला जिले में 73वां आजादी दिवस जिला स्तर पर अनाज मंडी में धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 03:43 PM (IST)Updated: Fri, 16 Aug 2019 05:50 PM (IST)
राज्य सरकार ने माफ किया पांच लाख 62 हजार किसानों का कर्ज
राज्य सरकार ने माफ किया पांच लाख 62 हजार किसानों का कर्ज

जागरण संवाददाता, बरनाला : स्वतंत्रता दिवस जिला स्तर पर अनाज मंडी में धूमधाम व शानो-शोकत के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय आजादी दिवस समारोह दौरान केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म अदा की। भारत भूषण आशु ने देश की आजादी के 73वें आजादी दिवस की खुशियां जिला बरनाला में सांझे करते हुए कहा कि आजादी दिवस हमें आजादी संग्रामियों द्वारा भारत के सुनहरी भविष्य को साकार करने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि काले पानी जैसी सख्त सजाएं भी उनके देश के महान शहीद ने हंस-हंस कर काटी व हमारे महान शहीदों के सदका ही आज हम आजाद फिजा में जिदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए वर्ष 2019 ओर भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें अपने जीवन में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पटियाला में जगतगुरू श्री गुरू नानक देव ओपन यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है। इसके अलावा श्री गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अधीन सुलतानपुर लोधी में कालेज स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छोटे किसानों को सहयोग दिया है, जिसके तहत छोटे किसानों का दो लाख रुपये तक का फसली कर्ज माफ किया है। अब तक कृषि राहत कर्ज स्कीम के तहत पांच लाख 62 हजार किसानों का तकरीबन 4700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है। जल्द ही अगले पड़ाव अधीन डेढ़ लाख किसानों का 1632 करोड़ कर्ज माफ किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने फसलों का खराब होने पर मुआवजा राशि 8000 रुपये से बड़ा कर 12000 रुपये किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आटा दाल स्कीम अधीन नीले कार्ड को नए स्मार्ट कार्ड में तबदील करने का फैसला किया है। इस अवसर पर लगभग एक करोड़ 37 लाख लाभार्थी हैं, विभाग द्वारा लाभार्थियों के डाटाबेस को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बायो मीटरिक प्रमाणिकता के साथ राशन बांटने के लिए राशन डिपो में 1417 पीओएस मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं गोदामों में से उठाने से लेकर डिपोओं व लाभार्थियों को बांटने तक समूह कार्य कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है, जिससे इस कार्य में पूर्ण पारदर्शिता लाई जा सकें।

loksabha election banner

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया व जिले के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व प्रसिद्ध हस्तियों को अच्छी प्राप्तियां व अपनी ड्यूटी इमानदारी व लगन से निभाने बदले सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला रेड क्रास सोसायटी ने जरूरतमंदों को 09 सिलाई मशीनों, 04 ट्राइसाइकिल व एक व्हीलचेयर भी दी। इस समारोह दौरान विभिन्न स्कूलों-कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।

इस अवसर पर डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका, एसएसपी हरजीत सिंह, जिला व सैशन जज वरिदर अग्रवाल, एडीसी (जनरल) मैडम रूही दुग, प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों, एडीसी (विकास) प्रवीन कुमार, एसडीएम संदीप कुमार के अलावा जिले के समूह अधिकारी-कर्मचारी व स्कूलों-कालेजों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

बॉक्स न्यूज-इस तरह जिले के विभिन्न स्कूलों सेक्रेट हार्ट कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरनाला, आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल बरनाला व अन्य स्कूलों में आजादी दिवस धूमधाम व उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.