Move to Jagran APP

बरनाला के तपा में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, आकर्षण का केंद्र बनीं झांकियां

राज्य के गोत्रों को जीवंत करने वाली झांकी देखने लायक थी जिसे अधिवेशन के राज्य सचिव सतपाल गर्ग और सर्वहितकारी स्कूल की मैडम रंजू बाला ने तैयार कर स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किया। जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

By Hemant KumarEdited By: Published: Tue, 27 Sep 2022 04:07 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 04:08 PM (IST)
बरनाला के तपा में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, आकर्षण का केंद्र बनीं झांकियां
तपा में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती। (जागरण)

संवाद सूत्र, तपा मंडी (बरनाला): पंजाब प्रदेश अग्रवाल शिखर सम्मेलन गीता भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई। इसमें पूजा का आयोजन रविंद्र बंसल व रविंद्र गर्ग ने किया। पूजा समारोह के दौरान गीता भवन के पुजारी पंडित कला राम ने पाठ किया।

prime article banner

इस आयोजन में महाराजा अग्रसेन जी द्वारा अग्रवाल वंश की प्रस्तुति दी गई। राज्य के गोत्रों को जीवंत करने वाली झांकी देखने लायक थी, जिसे अधिवेशन के राज्य सचिव सतपाल गर्ग और सर्वहितकारी स्कूल की मैडम रंजू बाला ने तैयार कर बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किया जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। खेलकूद में बांसुरी बजाने वाले बच्चों और 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को मेरिट बैज से सम्मानित किया गया।

इस मौके यूनिट के अध्यक्ष दीपक गर्ग, संरक्षक डा. सेठी बंसल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, कैशियर विजय धूमोटिया, प्रिंस गोयल, प्रेम भारती, राजिंदर लवली, राजिंदर रिंकू मौर, सुशील लवली, प्रदीप मौर, टिंकू मित्तल, प्रदीप कुमार टिली, मंगू मौर, अनिल सिंगला, राजिंदर कुमार मित्तल, जगजीत राया, राकेश सिंगला, सुरिंदर रुडेके, परवीन संत, दर्शन कुमार दर्शी, पदम भूषण, गट्टू, सुरिंदर कुमार, नरेश कुमार, रूबी गर्ग, धर्मपाल धर्मू, दीपक कुमार, भारत भूषण, मनोज कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार दीपा, प्रवीण , संजीव कुमार, पिंकी मौर, मोनू, दीपक गग, मास्टर पवन कुमार, ओम प्रकाश ओमी के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Prices: सितंबर के आखिर तक लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिल सकती है राहत

यह भी पढ़ेंः-सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौला में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया

संवाद सूत्र, बरनाला: पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्रवासियों के लिए ट्राइडेंट फाउंडेशन व ट्राइडेंट ग्रुप धौला द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौला में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन करते हुए सीएमओ डा. जसवीर सिंह औलख ने कहा कि ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा बरनाला जिले के निवासियों को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करना प्रशंसनीय कार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.