Move to Jagran APP

ईमानदारी व मेहनत पसंद थे स्वर्गीय लाला अमरनाथ बांसल, 14 अगस्त को होगा श्रद्धाजंलि समारोह फोटो-09-बीएनएल-7

जागरण संवाददाता (वि) बरनाला समाजसेवी आस्था एंक्लेव व इंद्रलोक इंक्लेव के एमडी दीपक बांसल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 09:41 PM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 09:41 PM (IST)
ईमानदारी व मेहनत पसंद थे स्वर्गीय लाला अमरनाथ बांसल, 14 अगस्त को होगा श्रद्धाजंलि समारोह
फोटो-09-बीएनएल-7
ईमानदारी व मेहनत पसंद थे स्वर्गीय लाला अमरनाथ बांसल, 14 अगस्त को होगा श्रद्धाजंलि समारोह फोटो-09-बीएनएल-7

जागरण संवाददाता (वि) बरनाला :

loksabha election banner

समाजसेवी आस्था एंक्लेव व इंद्रलोक इंक्लेव के एमडी दीपक बांसल सोनी के पिता लाला अमरनाथ बांसल का दो अगस्त को निधन हो गया। उनके निधन पर शहर की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, धार्मिक समाजिक संस्थाओं, राजनीतिक नेता, शहर निवासियों, कालोनाइजर, प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनो ने शोक व्यक्त किया। दीपक बांसल सोनी ने बताया कि स्व. लाला अमरनाथ की आत्मा की शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण जी के पाठ का भोग व अंतिम अरदास श्रद्धाजंलि समारोह सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए 14 अगस्त को दोपहर एक बजे शांति हाल हाल बरनाला में रखा गया है।

इस अवसर पर ट्राडेंडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिदर गुप्ता, एडमिन हेड रुपिदर गुप्ता, शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला, सेहत मंत्री बलवीर सिद्धू, लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म मोहिदर, डीसी जालंधर घनश्याम थोरी, डीसी लुधियाना वरिदर शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर आयकर विभाग जालंधर गगन कुंद्रा, आयकर विभाग बरनाला के इंस्पेक्टर अमरजीत खिप्पल, एसएसपी फाजिल्का हरजीत सिंह, डीएसपी संजीव सिगला, डीएसपी संजीव गोयल, डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, सीएमओ डॉक्टर गुरिदरवीर सिंह, एसएसपी संदीप गोयल, प्रापर्टी एडवाइजर तरलोकी नाथ, ग्रीन एवेन्यू व लखी कॉलोनी के चेयरमैन सेठ लाला लखपत राय लखी व डायरेक्टर अशोक गर्ग लखी, कालोनाइजर शशि चोपड़ा, शिव सेवा संघ के साबका प्रधान सतीश चीमा, समाजसेवी विनोद कांसल, एसवीएम के प्रधान एडवोकेट जीवन मोदी, कांग्रेसी नेता साबका एमएलए केवल सिंह ढिल्लों, आप सांसद भगवंत मान, आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक कुलवंत पंडोरी, विधायक पिरमल खालसा,नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, श्री राम बाग कमेटी के प्रधान भारत मोदी, सेक्रेटरी इंजीनियर कंवल जिंदल, शांति हाल, प्रार्थना हाल के इंचार्ज जेई अशोक जिदल, मीत प्रधान बीरबल ठेकेदार, वरिदर हैप्पी ठेकेदार विजिट होटल के एमडी लोकेश मकड़ा, मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन अशोक मित्तल, मार्केट कमेटी भदौड़ के चेयरमैन बाबू अजय कुमार, मार्केट कमेटी तपा के चेयरमैन अमरजीत धालीवाल, कांग्रेसी नेता व बरनाला क्लब के सेक्रेटरी एडवोकेट राजीव गुप्ता लुबी, हरविदर चाहल, भाजपा नेता गुरमीत हंडिआया व हरिदर सिद्धू, सोहन मित्तल, दीपक मित्तल ने शोक व्यक्त करके परिवार से दुख सांझा किया। स्वर्गीय लाला अमरनाथ बांसल की पत्नी शिमला देवी, पुत्र घनश्याम दास बांसल, पौत्र राकेश मोहित, पुनीत बांसल, हिमांशु बांसल व अन्य परिवारिक सदस्य उपस्थित थे। मेहनत से बने कर्मयोगी

आस्था एंक्लेव व इंद्रलोक के एमडी दीपक बांसल सोनी ने बताया कि नाभा के गांव हिआना खुर्द में 17 अगस्त 1940 को कुंदन लाल बांसल के घर जन्म लेने वाले लाला अमरनाथ बांसल जी बचपन से ही अपने बुजुर्गों की शिक्षा पर चलते आ रहे है। लाला जी ईमानदारी व मेहनत पसंद इंसान थे। इसके साथ कर्मयोगी थे व दूसरों को भी कर्मयोगी की प्रेरणा देते थे। लाला जी मानते थे कि अगर मेहनत करें इंसान तो सफल बने इंसान यानी काम में मेहनत करो। जिला पटियाला नाभा के गांव हिआना खुर्द में करीब 60 साल पहले लाल जी एक हलवाई की दुकान पर हलवाई का काम किया करते थे, जिसके कुछ समय बाद लाला जी ने खुद की दुकान खोल ली। इसके साथ जीवन का सफर आगे बढ़ता गया व गांव हिआना खुर्द से बरनाला में एक छोटी सी हलवाई व करियाना की दुकान चलाते चलाते छोटी मोटी जमीन के सौदा करके परिवार का पेट पालने लगे। जिसके बाद लाला जी की किस्मत ने उनका साथ देते ईमानदारी व मेहनत को रंग लगाया व एक बाल्टी बनाने की फैक्ट्री खोल कर्मयोगी बने। जहां फैक्ट्री से शुरु हुए कर्मयोगी लाला अमरनाथ के जीवन सफर में 60 साल बाद आस्था एंक्लेव, इंद्रलोक एनकलेव, किसान व बरनाला कोल्ड स्टोर के मालिक बनकर उनको चलाया। इसके साथ लोगों को रोजगार देकर जिला बरनाला को आधा से अधिक आबाद कर दिया। आज उनके निधन से इस समाज को जो घाटा हुआ है व एक समाजसेवी की कमी पड़ी है, जिसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.