Move to Jagran APP

पुलिस लाइन में मनाया शहीदी दिवस, परिजनों को किया सम्मानित

बरनाला पंजाब पुलिस द्वारा शहीद हुए 196 अधिकारियें व मुलाजिमों को श्रद्धांजली दी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 07:23 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 06:23 AM (IST)
पुलिस लाइन में मनाया शहीदी दिवस, परिजनों को किया सम्मानित
पुलिस लाइन में मनाया शहीदी दिवस, परिजनों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बरनाला :

loksabha election banner

पंजाब पुलिस के शहीद हुए 196 अधिकारियों व मुलाजिमों को सोमवार को शहादत दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बरनाला में श्रद्धांजली दी। समारोह में शहीदों के परिजनों ने हिस्सा लिया, वहीं एयर फोर्स के आला अधिकारियों सहित नगर सुधार ट्रस्ट दे चेयरमैन मक्खन शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। समारोह में डीएसपी महलकलां आइपीएस प्रज्ञा जैन ने

मंच पर शहीदों को याद किया। एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह ने जिले के शहीद हुए 25 शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि समाज सृजन करने व सुरक्षा प्रदान करने के लिए लोगों को पुलिस का हर तरह का सहयोग मिलेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सहयोग देने के आदेश दिए। मुलाजिमों को ड्यूटी के दौरान आ रही परेशानियां का भी जिक्र किया, वहीं उनको हमेशा सच व न्याय पर पहरा देने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने अपने जवानों को लोगों द्वारा दी मदद के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

आतंकवाद के दौर में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शहादत का जाम पिया तो ही हम आज सुविधा की जिंदगी जी रहे हैं। शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। एसपीएच गुरदीप सिंह ने समारोह में आई संगत का आभार व्यक्त किया। एसपीडी सुखदेव सिंह विर्क ने भी शहीदों को श्रद्धांजली दी। एसपी रुर्दिर कुमार भारद्वाज, डीएसपी एच जसवीर सिंह, डीएसपी रुपिंदर सिंह दयोल की टीम ने सलामी दी। डीएसपी क्राइम वरिंदरपाल सिंह, डीएसपी बरनाला राजेश कुमार छिब्बर, डीएसपी महलकलां डॉक्टर प्रज्ञा जैन, डीएसपी तपा रविदर सिंह रंधावा, डीएसपी बलजीत सिंह, थाना प्रभारी सिटी-1 बरनाला गुरबीर सिंह, थाना सिटी-2 के प्रभारी जगजीत सिंह, थाना प्रभारी सदर बलजीत सिंह, थाना प्रभारी धनौला हाकम सिंह, थाना मुखी रुड़ेके कमलजीत सिंह, सीआई स्टाफ इंचार्ज बलजीत सिंह, थाना प्रभारी भदौड़ हरमनजीत सिंह, थाना प्रभारी ठुल्लीवाल गुरप्रीत सिंह, थाना प्रभारी तपा नरायण सिंह, थाना प्रभारी शैहणा इकबाल सिंह आदि ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए।

एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह ने शहादत समारोह में पहुंचे शहीद परिवारों के साथ सांझ कायम रखते हुए उनके हर दुख सुख में शरीक होने का भरोसा दिया। उन्होंने शहीद परिवारों से कहा कि अगर किसी भी परिवार में कोई भी किसी तरह की परेशानी है तो वह उनके साथ उनके कार्यालय में आकर मिल सकता है। शहीद परिवारों को आ रही दिक्कतों का मौके पर ही हल करते हुए उन्हें परिवारों के साथ आगे से भी हमेशा पारिवारिक संबंध रखने संबंधी कहा। शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

शहीदी समारोह में पहुंचे शहीद परिवारों को जहां सम्मान दिया, वहीं बिछड़े परिवारिक सदस्यों को याद करते नमन हुए एसएसपी बरनाला ने अपनी समूह टीम के साथ शहीद परिवारों को सम्मानित किया। इस समारोह में लंगर का विशेष प्रबंध था। ये है जिला बरनाला के जिन्होंने पिया शहादत का जाम

1. सहायक थानेदार जरनैल सिंह, 1269, संगरूर।

2. हवलदार नारंग सिंह, 987, संगरूर।

3. सिपाही गुरजीत सिंह, 440, संगरुर।

4. सिपाही करनैल सिंह, 1038, संगरूर।

5. पीएचजी बलदेव सिंह।

6. पीएचजी हरनेक सिह।

7. पीएचजी परसा राम

8. सिपाही बाल कृष्ण,1569, संगरूर।

9. पीएचजी जगराज सिंह।

10. सिपाही बलदेव सिंह, 1901, बठिडा।

11. पीएचजी हरनेक सिंह।

12. पीएचजी गुरचरन सिंह उर्फ गोधीर सिंह।

13. पीएचजी मग्घर सिंह।

14. एसपीओ हरनाम सिह।

15. एसपीओ अमर सिंह।

16. एसपीओ बलवंत सिंह

17. पीएचजी गुरचरन सिंह।

18. सिपाही सुखविदर सिंह, 2213, संगरूर।

19. पीएचजी उजागर सिंह।

20. एसपीओ मुख्तयार सिह।

21. एसपीओ चमकौर सिंह।

22. एसपीओ सिगारा सिंह।

23. एसपीओ काका सिंह।

24. एसपीओ राजविदर सिंह।

25. सिपाही हरनेक सिंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.