Move to Jagran APP

बरनाला में प्रकाशोत्सव को लेकर धार्मिक मुकाबले करवाए

गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव को लेकर धार्मिक मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 05:00 AM (IST)
बरनाला में प्रकाशोत्सव को लेकर धार्मिक मुकाबले करवाए
बरनाला में प्रकाशोत्सव को लेकर धार्मिक मुकाबले करवाए

संवाद सूत्र, बरनाला : गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव को लेकर धार्मिक मुकाबले करवाए गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तेजा सिंह जागल ने बताया कि मुकाबलों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनकी हौसला अफजाई करते हुए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि लेख मुकाबलों में एलबीएस आर्या महिला कालेजिएट की कोमलप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती की बिल्डिंग बनाने के लिए भी सहयोग किया। इस अवसर पर मैनेजर दलीप सिंह, ज्ञानी कर्म सिंह भंडारी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसी तरह संगरूर में प्रकाश पर्व पर तप स्थान बाबा नगन साहिब दास प्रबंधक कमेटी व सेवा दल द्वारा ब्लड बैंक सिविल अस्पताल में कैंप लगाया गया। इसमें सेवादार भूपिंदर कुमार बंटी, सौरव, अंशुल वर्मा, साहिल गुलाटी, हैपी कंडा, बलदेव अहूजा, पलविदर सिंह ने रक्तदान किया। इन्हें पेंशनर्स वेलफेयर के सदस्य राजकुमार अरोड़ा, रिटायर्ड डीएसपी अशोक मोहन, चरणजीत उडारी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर रविदर भल्ला, रिटायर्ड इंस्पेक्टर पीपी भालपुर संधू व पवन शर्मा द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके सेवा दल के प्रधान हरीश कुमार अरोड़ा, संजीव कुमार टोनी, अश्वनी कुमार, राजिदर कुमार, मलकीत सैणी, अमन कुमार, बलविदर सिंह उपस्थित थे।

prime article banner

सोसायटी हरीगढ़ ने मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया

उधर, गुरु नानक मिशन वेलफेयर सोसायटी हरीगढ़ द्वारा मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया। उद्घाटन मुख्य मेहमान गुरजीत सिंह द्वारा किया गया। कैंप में डा. गोपाल सिंह कलेर, एमडी दशमेश इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक नरवाणा रोड पातड़ा द्वारा मरीजों का फ्री मेडिकल चेकअप कर गठिया, हार्ट समस्या, आंखों, जोड़ों की दवा दी गई। इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह ने बताया कि करीब 70 लोगों को अमृतपान भी करवाया गया। इस मौके नसीब सिंह, गुरजीत सिंह, मालविदर सिंह, गुरदीप सिंह, कमिक्कर सिंह उपस्थित थे।

गांव बागड़ीयां में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले

अमरगढ़ के गांव बागड़ीयां में श्री गुरुद्वारा हरगोबिदपुरा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। समागम में विशेष तौर पर डा. चमन लाल शर्मा, अशोक कुमार दानी महासचिव व खजांची खुशपाल शर्मा पहुंचे। प्रधान चमन लाल की ओर से गुरुद्वारा साहिब की चल रही सेवा के लिए एक लाख का चेक भेंट किया गया। इसे गुरुद्वारा सिंह सभा सोसायटी के प्रधान जसवंत सिंह को सौंपा गया। वहीं दशमेश माडल स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार द्वारा 5100 का चेक कार सेवा के लिए दिया। आखिर में संगत व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सहायता देने वाले गणमान्यों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

स्कूल में गुरबाणी का जाप किया

चीमां के संत अतर सिंह इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रकाश पर्व पर श्री अखंड पाठ करवाए गए। प्रिसिपल विक्रम शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते छात्रों के परिजनों को समागम में नहीं बुलाया गया। समागम में गुरुद्वारा नानकसर के हेड ग्रंथी मक्खन सिंह, उप हेड ग्रंथी जगतार सिंह द्वारा अरदास कर छात्रों व संगत की तंदुरुस्ती की कामना की। छात्रों की ओर से गुरबाणी के जाप किए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.