Move to Jagran APP

पंजाब में कोरोना वायरस के Covid-19 के अब प्रतिदिन 11910 टेस्ट होंगे

पंजाब में कोरोना वायरस कोविड-19 की टेस्‍टों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी। राज्‍य में अब रोज करीब 12 हजार कोरोना टेस्‍ट हाेंगे। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की हालत पर काबू किया जा सकेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 02:31 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 02:31 PM (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के Covid-19 के अब प्रतिदिन 11910 टेस्ट होंगे
पंजाब में कोरोना वायरस के Covid-19 के अब प्रतिदिन 11910 टेस्ट होंगे

अमृतसर, [नितिन धीमान]। पंजाब में कोरोना वायरस Covid-1़9 के मामले बढ़ने के बाद सरकार इस पर काबू पाने के लिए और उपाय करने में जुट गई है। पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में अधिक से अधिक कोविड-19 टेस्ट करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अमृतसर, जालंधर व लुधियाना जैसे महानगरों में अब प्रतिदिन 1300 टेस्ट किए जाएंगे। पूर्व में टेस्टिंग का लक्ष्य 1050 था।

loksabha election banner

अमृतसर, जालंधर व लुधियाना का टारगेट बढ़ा, एक हजार की बजाय अब प्रतिदिन करने होंगे 1300 टेस्ट

वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन 9480 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि अब 11910 टेस्ट करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेङ्क्षस्टग में 25 प्रतिशत का इजाफा किया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जालंधर में एक, लुधियाना में एक व मोहाली में दो लैब खोली गई है।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

इधर, टेस्टिंग के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब तक पिछड़े रहे हैं। अमृतसर की बात करें तो यहां प्रतिदिन 500 से 800 के बीच ही टेस्ट किए जा रहे हैं। कम स्टाफ और सीमित संसाधनों के चलते स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य से काफी दूर रहा।

कांटेक्ट ट्रेस्टिंग में फिसड्डी

स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग में काफी पीछे है। नियमानुसार एक पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आए कम से कम दस लोगों का कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य है। इन लोगों को ढूंढना स्वास्थ्य विभाग का काम है। उदाहरण के तौर पर 30 जून को अमृतसर में कुल 957 पॉजिटिव मरीज थे। इनके संपर्क में आए 2323 लोगों को ही स्वास्थ्य विभाग ढूंढ सका।

-----

'' हमने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई है। पांच जिलों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला व मोहाली में एंटीजन टेस्ट की ट्रायल बेस पर पांच हजार किट्स के साथ शुरुआत की थी। इसमें अब तक 109 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। अब इस टेस्ट को अप्रूव कर दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने के लिए दस हजार किट्स और मंगवाई गई हैं। जहां स्टाफ की कमी है, वहां हम आउटसोर्सिंग करेंगे।

                                                                                - राजेश भास्कर, नोडल ऑफिसर कोरोना स्टेट।

जिला    अब टेस्टिंग का लक्ष्य

अमृतसर — 1300

बरनाला — 230

बङ्क्षठडा — 350

फरीदकोट — 300

फतेहगढ़ साहिब— 350

फाजिल्का — 300

फिरोजपुर — 300

होशियारपुर — 740

जालंधर — 1300

कपूरथला — 400

लुधियाना — 1300

मानसा — 280

मोगा — 350

मुक्तसर — 230

पठानकोट — 460

पटियाला — 900

रूपनगर — 350

एसएएस नगर — 500

संगरूर — 600

शहीद भगत ङ्क्षसह नगर — 280

तरनतारन — 350

अब तक पॉजिटिव केस

अमृतसर — 1436

जालंधर — 1908

लुधियाना — 2182

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: पिता की चिट्ठी ने रोम-रोम में भर दिया था देश पर मर-मिटने का जज्बा

यह भी पढ़ें: मत्तेवाड़ा का मर्म: 35 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिली जमीन, अब पंजाब सरकार कर रही बेदखल


यह भी पढ़ें: हौसला था ..और रेत में बसाया खुशियों का चमन, हरियाणा के किसान ने लिखी कामयाबी की नई कहानी


यह भी पढ़ें: रेहड़ी पर चाय बेचने वाले पर निकला पाैने 51 करोड़ का बैंक लोन, जानें कैसे हुआ खुलासा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.