Move to Jagran APP

विद्यार्थियों ने मनाया सफलता का जश्न, अब सपने पूरे करने को भरेंगे उड़ान

सीबीएसई और पीएसईबी की ओर से शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 12:20 AM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 12:20 AM (IST)
विद्यार्थियों ने मनाया सफलता का जश्न, अब सपने पूरे करने को भरेंगे उड़ान
विद्यार्थियों ने मनाया सफलता का जश्न, अब सपने पूरे करने को भरेंगे उड़ान

संस, अमृतसर : सीबीएसई और पीएसईबी की ओर से शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कूलों में प्रबंधकों ने अव्वल आए बच्चों के साथ इस सफलता का जश्न मनाया। हालांकि दोनों बोर्ड की ओर से इस बार मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। पिछली बार के मुकाबले इस बार परिणाम बेहतर रहा है। बच्चों को स्कूल में प्रिंसिपलों और उनके अध्यापकों ने बधाई दी और इसी तरह बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सभी स्कूलों में बच्चों का अध्यापकों ने मुंह मीठा करवाया। बच्चों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों को दिया है। बच्चों का कहना है कि भले ही वह पेपर नहीं दे पाए लेकिन अपना जिंदगी के अगले पड़ाव में अपने सपने को पूरा करने के लिए वे उड़ान भरेंगे। डीएवी सीसे स्कूल में 12 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक

loksabha election banner

पीएसईबी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 12वीं कक्षा के 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। साइंस ग्रुप की अलीशा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। राघव त्रिखा और रिया मदान ने साइंस ग्रुप में ही क्रमश 91.4 व 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व तीसरा स्थान पाया। साइंस ग्रुप में ही कृतिक ने 90.2, मुस्कान तथा राजन सिंह ने कामर्स में संयुक्त रूप से 92.8 प्रतिशत, युक्ति नैयर ने कामर्स में 92.6 प्रतिशत, शैल•ा अरोड़ा ने आर्टस में 93.4 प्रतिशत, पुनीत पुंज ने आर्टस में 92.2 प्रतिशत, नितिश सैनी ने आर्टस में 90.6 प्रतिशत, सृष्टि वाधवा ने 90.4 प्रतिशत तथा शिफिका महाजन ने आर्टस में 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के प्रिसिपल अजय बेरी ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिसिपल जेपी शूर व चेयरमैन एडवोकेट सुदर्शन कपूर तथा मैनेजर डा. राजेश कुमार ने इन शानदार नतीजे के लिए प्रिंसिपल अजय बेरी व समूह स्टाफ को बधाई दी। सेंट सारंगधर स्कूल के विद्यार्थी छाए

पीएसईबी के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेंट सारंगधर सीसे स्कूल जवाहर नगर बटाला रोड के विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। प्रिसंपिल डा. रजनी डोगरा छाबड़ा ने बताया कि परीक्षा में छात्र शिवम ने 98 प्रतिशत, मंदीप सिंह ने 96 प्रतिशत, जतिन ने 90 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया है। शेष सभी विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सफलता हासिल की। मैनेजिग डायरेक्टर अश्वनी शर्मा, चेयरपर्सन सूक्ष्म शर्मा ने अध्यापकों व विद्यार्थियों के माता पिता को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में अच्छे अंक लाने और अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। एसबी सीसे स्कूल का ध्रुव शर्मा 93 प्रतिशत अंक लेकर रहा अव्वल

पीएसईबी की 12वीं कक्षा में एसबी सीसे स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र ध्रुव शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, लवजोत कौर ने 92.8 के साथ दूसरा व दीपाली ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। प्रिसिपल डा. निखिल कालिया ने बताया कि 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 125 विद्यार्थियों ने80 प्रतिशत व 221 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाए है। इस मौके पर डा. प्रियंका कालिया, अमृत कालिया, रितु शर्मा, मनोज शर्मा, राजिदर कौर, हरसिमरत सिंह आदि मौजूद थे। अजीत विद्यालय स्कूल के बच्चे चमके

अजीत विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रिसिपल रमा महाजन ने बताया कि स्कूल की कामर्स की छात्रा मनजोत कौर और साइंस की छात्रा अशमीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक लेकर अपने नाम के साथ स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया। इस तरह स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ हरसिमरजीत कौर, विनीता सिंह, विकास आदि उपस्थित थे। अशोका सीसे स्कूल का परिणाम सौ फीसद

पीएसईबी की 12वीं कक्षा का अशोका सीसे स्कूल का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में होनहार विद्याथ्रियों को डायरेक्टर सुशील अग्रवाल व प्रिसिपल सुनैना अग्रवाल ने सम्मानित किया। एमडी सुशील अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। छात्रा चनप्रीत कौर ने 99 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स ग्रुप में पहला व बिक्रमप्रीत सिंह ने 98 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। हरप्रीत ने साइंस ग्रुप में 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, कशिश कपूर ने आर्टस ग्रुप में 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान पाया। आदित्य शर्मा ने 93.8 प्रतिशत, अर्शप्रीत ने 93.2, मनतृप्त सिंह ने 92.6 प्रतिशत, जसलीन ने 92 प्रतिशत, सहजप्रीत सिंह ने 91.2 प्रतिशत, मनप्रीत ने 90 प्रतिशत, सौरभ ने 90, मुस्कान ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। दशमेश पब्लिक स्कूल की पवनीत कौर रही प्रथम

दशमेश पब्लिक सीसे स्कूल मेहता चौक का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। पवनीत कौर ने आ‌र्ट्स ग्रुप में 98 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। साइंस ग्रुप में मनप्रीत कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह कामर्स ग्रुप में जशनदीप व सुखमनप्रीत कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस तरह हरजोत कौर ने 97.5 प्रतिशत, महकप्रीत ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। दशमेश पब्लिक सीसे स्कूल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह रंधावा व प्रिंसिपल हरषदीप सिंह रंधावा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल बलजीत कौर, प्रीति, संदीप, मनप्रीत कौर, अरशदीप कौर, रमनदीप कौर हाजिर थे। केवी-थ्री के विद्यार्थियों को प्रिसिपल ने सम्मानित किया

सीबीएसई द्वारा घोषित प्लस टू कक्षा के परिणाम के बाद केंद्रीय विद्यालय नंबर थ्री खासा के प्रिसिपल सुभाष चंद ने उच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सुभाष चंद ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अध्यापक वरुण सहित स्टाफ मौजूद था। जगत ज्योति स्कूल के बच्चे छाए

जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानी का बाग का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा स्कूल के प्रिसिपल मुकेश पुरी ने बताया कि स्कूल की छात्रा शैफाली ने 97 प्रतिशत, दृष्टि ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह स्कूल की अन्य विद्यार्थी अनित, रितिक, चिराग आदि विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर अपने नाम के साथ स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। इस मौके पर विनीता पुरी, अभिषेक पुरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। हिदू सभा स्कूल के बच्चों ने चमकाया नाम

हिदू सभा स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिसिपल वरिदर पाल ने बताया कि स्कूल के छात्र तनिष्क ने नॉन मेडिकल में 95 प्रतिशत, सूरज ने कामर्स में 91 प्रतिशत, और आ‌र्ट्स के छात्र घनश्याम 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने नाम के साथ स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन नरेश महाजन, सेक्रेटरी दीपक अरोड़ा, प्रिसिपल वरिदर पाल और समूह स्टाफ ने छात्रों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अजनाला के जीआरडी कान्वेट में बच्चों का मुंह करवाया मीठा

अजनाला : जीआरडी कान्वेंट स्कूल अजनाला में विद्यार्थियों का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के प्रिसिपल गुरदर्शन लाल बजाज द्वारा टाप करने विद्यार्थियों को स्कूल बुला उनका मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल एमडी संतोष कुमारी, जसदीप कौर, राजिदर कौर, सुगंध, यूसफ सर, निशान सिंह, अजय शर्मा, शीतल शर्मा, विक्रम, रंजीत सिंह, परविदर कौर, आकाश कुमार, विकास शर्म, गुरजिदर सिंह, जसदीप कौर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.