Move to Jagran APP

सफलता से खिले चेहरे, ढोल की थाप और बोलियों पर थिरके विद्यार्थी

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों ने इस सफलता का जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 03:00 AM (IST)
सफलता से खिले चेहरे, ढोल की थाप और बोलियों पर थिरके विद्यार्थी
सफलता से खिले चेहरे, ढोल की थाप और बोलियों पर थिरके विद्यार्थी

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर: सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों ने इस सफलता का जश्न मनाया। ढोल की थाप पर विद्यार्थियों ने भंगड़ा डाला और एक दूसरे का मुंह मीठा करवा बधाई दी। अब विद्यार्थी जीवन के अगले अहम पड़ाव में दाखिल हो गए हैं। वह अपने सपने पूरा कने के लिए आ‌र्ट्स, साइंस मेडिकल, नान मेडिकल या फिर कामर्स में से किसी एक का चयन कर आगे बढ़ेंगे। मंगलवार को आए परिणाम के बाद शहर के डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, सीनियर स्टडी स्कूल, श्री गुरु हरिकृष्ण स्कूल, मानव पब्लिक स्कूल में अध्यापकों ने अपने शिष्यों को फूलों के हाल और मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और सफलता का जश्न मनाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मानव पब्लिक स्कूल

prime article banner

मानव पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। अविश अत्री ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान पाया। इसी तरह आयुष भाटिया, जानवी कपूर ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व हार्दिक ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। प्रत्येक विषय के आधार पर इंग्लिश में 39, इन्फरमेशन टैक्नोलोजी में 38, सोशल साइंस में 29, पंजाबी में 22, मैथ्स में 17, साइंस में 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसके साथ ही इन्फारमेशन टेक्नोलाजी में 98, इंगलिश में 97, गणित मे 96, सोशल साइंस में 96, पंजाबी में 96, साइंस में 95 अंक प्राप्त कर सभी बच्चे पास हुए व स्कूल का नाम रोशन किया। चेयरमैन केआर महेश्वरी, प्रिसंपिल सोनिया सहदेव व अध्यापकों ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल की कविशा खन्ना ने पाया पहला स्थान

स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल की छात्रा कविशा खन्ना ने 99 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि निखिल गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और स्नेह प्रीत कौर चंदी ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल राजीव कुमार शर्मा ने खुशी को व्यक्त करते हुए बताया कि उनके 485 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 21 छात्रों ने 95 प्रतिशत और इससे अधिक अंक और 106 छात्रों ने 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त किएं। परनिका को प्रि. अंजना ने सम्मानित किया

जंडियाला गुरु : सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा के रिजल्ट में 78 प्रतिशत अंक लेने वाली डीएवी इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर की छात्रा परनिका बजाज को प्रिसिपल अंजना गुप्ता ने सम्मानित किया। प्रिसिपल अंजना गुप्ता ने छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी । कैंब्रिज विद्यालय अमृतसर

कैंब्रिज विद्यालय अमृतसर का 10वीं एवं 12व कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, वंश अग्रवाल व प्रिसिपल श्वेता अग्रवाल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी सौम्या अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत, समरीन कौर 96.6 प्रतिशत, एश्नूरबीर कौर, जपरोज रंधावा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह 12वीं कक्षा के छात्र त्रिमन सराय ने 97.4 प्रतिशत, रवनीत कौर और उर्वी ने 96.6प्रतिशत, अमानत ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने नाम के साथ स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्टाल वाट्स व‌र्ल्ड स्कूल

स्टालवाट्स व‌र्ल्ड स्कूल सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के प्रिसिपल मनीषा धनुका और डायरेक्टर वसुंधरा धनुका ने स्टाफ एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूल के छात्र शुभम पाल ने 97 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, पुरांजनि ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विवेक पब्लिक स्कूल

विवेक पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड का परिणाम रहा। स्कूल की डायरेक्टर निधि मेहरा और प्रिसिपल मीनाक्षी मेहरा ने अभिभावकों और बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूल की छात्रा मुस्कान प्रीत कौर ने 94 प्रतिशत, स्नेहा ने 92.6, जयदीप ने 92.2 प्रतिशत, अंक लेकर स्कूल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। द मिलेनियम स्कूल

स्थानीय द मिलेनियम स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा स्तुति अरोड़ा ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि सुधांशु बत्रा ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 96.4 प्रतिशत अंक के साथ हृदया सहगल, पृथ्वी नय्यर व अरबबीर सिंह ओसाहन तीसरे स्थान पर रहे। प्रिसंपिल शैलजा टंडन ने बधाई दी। वंशम महाजन ने पाया पहला स्थान

श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। वंशम महाजन ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान पाया। गुनिन महाजन ने 97.4 प्रतिशत के साथ दूसरा व भाविका महाजन ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान पाया। प्रिसंपिल विनोदिता सांख्यान ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना दी। शुभम ने पाए 95.2 प्रतिशत अंक

माधव विद्या निकेतन का दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। विद्यार्थी शुभम खोसला ने 95.2 प्रतिशत अंक, लविश ने 94 प्रतिशत, कृष ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने नाम के साथ स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रिसिपल रीना ठाकुर, प्रबंधक डा. राजेश महाजन ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डीएवी इंटरनेशनल स्कूल के 24 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा दसवीं का परिणाम प्रतिशत की तरह इस बार भी शानदार रहा है। इस परीक्षा में स्कूल की दसवीं कक्षा के 376 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी अच्छे अंक लेकर पास हुए। स्कूल के छात्र आश्रय अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया। मोहित वर्मा, एलीजा अरोड़ा व स्नेहा शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व हरसिफ्त कौर ने 98 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। 24 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 88 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। प्रिसिपल डा. अंजना गुप्ता ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डीएवी प्रबंधक समिति दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डा. पूनम सूरी, जेपी शूर, डा. वीपी लखनपाल, डा. नीलम कामरा व डा. राजेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी। श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल

श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल जीटी रोड का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। अगमजोत सिंह व लखविदर सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान पाया। अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को प्रिसंपिल डा. धर्मवीर सिंह व कंवलप्रीत कौर ने बधाई दी। खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की सुनिधि अव्वल

खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रंजीत एवेन्यू के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं बोर्ड की परीक्षा के शानदार नतीजे पेश करते हुए माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल की छात्रा सुनिधि शर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला, सिमरनप्रीत कौर ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, सिमरनदीप कौर ने 89.2 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल एएस गिल ने कहा कि स्कूल के कुल 187 विद्यार्थियों ने परीक्षा देकर शानदार अंक हासिल किए हैं। नवजोत कौर ने 96.8 प्रतिशत, तरुणदीप सिंह ने 96.6 प्रतिशत, प्रीतमा ने 96.4 प्रतिशत व गुरजाप सिंह व गुरसेवक सिंह ने 9्र6.2 प्रतिशत, पलकदीप कौर ने 96 प्रतिशत, विशालदीप कौर व नवदीप कौर ने 95.4 प्रतिशत व परनीत कोर ने 95.2 प्रतिशत व हरनिमरत कौर ने 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का मान बढ़ाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.