संवाद सहयोगी, अजनाला : गांव तेड़ी में करियाना की दुकान के ताले तोड़कर सामान व नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस थाना अजनाला ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान गांव तेड़ी निवासी रानी, उसके बेटे कुलदीप सिंह व अन्य आरोपित जसपाल सिंह के रूप में बताई गई है। गांव तेड़ी निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव तेड़ी में मेन रोड पर उसकी करियाना की दुकान है। बीती आठ जनवरी को रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गया था। अगलेदिन सुबह आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। अज्ञात चोर तीन तोड़े चीनी, एक डिब्बा गुड़, दो पीपे रिफाइंड, दो पेटी कपड़े धोने वाला साबन, एक गैस सिलेंडर व गल्ले में पड़ी सात हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए थे। वीरवार को उन्हें पता चला कि उसकी दुकान में चोरी उक्त तीनों लोगों ने ही की है। एएसआइ रंजीत सिंह ने बताया कि उक्त तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।