Move to Jagran APP

NRIs को लेने मलेशिया से पहुंची स्पेशल फ्लाइट, 179 यात्रियों को लेेेेकर उड़ी मलिंदो एयरलाइंस

Sri Guru Ramdas Ji International Airport से भारतीय मूल के 179 मलेशियाई नागरिकों को स्पेशल फ्लाइट से भेजा गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 07:41 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 03:41 PM (IST)
NRIs को लेने मलेशिया से पहुंची स्पेशल फ्लाइट, 179 यात्रियों को लेेेेकर उड़ी मलिंदो एयरलाइंस
NRIs को लेने मलेशिया से पहुंची स्पेशल फ्लाइट, 179 यात्रियों को लेेेेकर उड़ी मलिंदो एयरलाइंस

जेएनएन, अमृतसर। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भारतीय मूल के 179 मलेशियाई नागरिकों को सोमवार दोपहर स्पेशल फ्लाइट से भेजा गया। पिछले समय के दौरान भारत आए मलेशिया के ये नागरिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते यहां फंस गए थे। मलिंदो एयरलाइंस की खाली फ्लाइट कुआलालंपुर से विशेष तौर पर दोपहर 1.30 बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पहुंची थी।

loksabha election banner

मलेशिया एंबेसी ने अपने इन 179 नागरिकों की मेडिकल जांच करवाने के बाद वतन लौटने की इजाजत दी थी। एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के अधिकारियों ने इन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की और एक-एक करके इनकी बोर्डिंग करवाई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बोर्डिंग के बाद सिक्योरिटी एरिया में इन्हें एक-दूसरे से तीन-तीन फुट की दूरी बनाकर बिठा दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने बताया कि यह स्पेशल फ्लाइट बाद दोपहर 2.40 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर गई।

दिल्ली से पहुंची मेडिकल फ्लाइट

डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने बताया कि इससे पहले सोमवार की सुबह 10.30 बजे दिल्ली से एक मेडिकल फ्लाइट ने भी एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड किया। यह फ्लाइट मरीज को लेने पहुंची थी, जो सुबह 11.30 बजे दिल्ली के लिए टेकऑफ कर गई। 

SGPC ने चार बसों में रवाना किए अमृतसर में फंसे श्रद्धालु

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कर्फ्यू के दौरान फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है। श्री हरिमंदिर साहिब की सरायों में कुछ दिनों से ठहरे श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों को SGPC के अध्यक्ष के आदेश पर SGPC ने अलग-अलग इलाकों के लिए बसों को रवाना किया।

SGPC के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के कारण काफी श्रद्धालु यहां रुके हुए थे। शहर के अंदर भी कुछ श्रद्धालु व अन्य लोगों ने SGPC से संपर्क किया था। उनको शहरों तक पहुंचाने के लिए 140 के करीब लोगों को चार बसों से रवाना किया गया है। दो बसें दिल्ली को रवाना की गईं, जबकि एक बस सहारनपुर व एक बठिंडा के लिए भेजी गई। दो दिन पहले भी SGPC ने पांच बसें रवाना की थीं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.