Move to Jagran APP

मछली को सोने की नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में छोड़ा

। श्री रामतीर्थ मेले के दौरान भक्तों ने वहां स्थित मंदिरों में माथा टेका और परिवार की सुख-शांति के लिए आराधना की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 12:52 AM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 12:52 AM (IST)
मछली को सोने की नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में छोड़ा
मछली को सोने की नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में छोड़ा

कमल कोहली, अमृतसर

loksabha election banner

भगवान वाल्मीकि जी की तपोभूमि, लवकुश की जन्मस्थली, माता सीता की शरणस्थली, भगवान श्रीराम जी की चरण स्पर्श धरती पर लगे श्री रामतीर्थ मेले के दौरान भक्तों ने वहां स्थित मंदिरों में माथा टेका और परिवार की सुख-शांति के लिए आराधना की। वहीं भगवान वाल्मीकि श्री धूना साहिब ट्रस्ट ने मेले में कोई विघ्न न पड़े, इसलिए हवन-यज्ञ करवाया और मछली को नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में छोड़ा।

हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में भगवान वाल्मीकि श्री धूना साहिब ट्रस्ट की ओर से पवित्र सरोवर के निकट महंत मलकीत नाथ व चेयरमैन ओम प्रकाश गब्बर के सानिध्य में हवन-यज्ञ हुआ। समागम में पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू मुख्य तौर पर शामिल हुई। हवन यज्ञ में आहुति डालने के बाद मछली को नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में छोड़ा गया। महंत मलकीत नाथ व ओम प्रकाश गब्बर ने कहा कि पवित्र सरोवर में किसी तरह की कोई भी जानी नुकसान न हो उसके लिए पिछले कई वर्षों से यह परंपरा निभाई जाती है कि मछली की पूजा करने के बाद सोने की नत्थ डाल कर पवित्र सरोवर में डाल दिया जाता है।

पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज में समानता का वातावरण पैदा होता है। हमारी धार्मिक संस्कृति ही हमें एक सूत्र में बांध कर रखती है। इस अवसर पर माता आरती देवा, बाबा बलवंत नाथ, भक्त सतनाम ढींगरा, राकेश नाथ, सिकंदर चौहान, विरसा नाथ व अन्य संत महापुरुष व श्रद्धालु मौजूद थे। गब्बर ने कहा कि मेले में भक्तों के लिए लंगर भी लगाया गया। पंडित नानक चंद माता व पिता वृद्ध आश्रम में करवाया सम्मेलन

मेले के दौरान तीर्थ परिसर में बने पंडित नानक चंद माता व पिता वृद्ध आश्रम में परम संत आरती देवा जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे संत सम्मेलन के चौथे दिन भी संत महापुरुषों ने लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद, डॉ. कृष्ण प्रिया, पंडित सुमित शास्त्री, स्वामी विधानंद हरिद्वार व अन्य संत महापुरुष शामिल थे। जिला प्रशासन ने कर रखे हैं सभी प्रबंध

श्री रामतीर्थ श्राइन बोर्ड के प्रबंधक पीके कुमार ने बताया कि मेले के दौरान तीर्थ परिसर में सभी प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं। तीर्थ परिसर में डॉक्टरों का शिविर लगाया गया है। वही प्रशासन ने गोताखोरों का भी प्रबंध किया हुआ है। माथे पर टीका लगाने वालों से कई श्रद्धालु परेशान

मेले के दौरान तीर्थ परिसर में कुछ महिलाएं व बच्चे हैं जो अपनी मर्जी से ही श्रद्धालुओं के माथे पर टीका लगा देते हैं और उसके बदले पैसे मांगने लगते हैं। इनसे अधिकतर श्रद्धालु परेशान रहे। पंकज कुमार ने कहा कि इन लोगों को तीर्थ परिसर में एक ही जगह पर बिठाया जाए ताकि भक्तों को परेशानी न हो। आज कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र सरोवर में स्नान करेंगे भक्त

श्री रामतीर्थ मेले में कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र सरोवर में स्नान करने की विशेष महत्ता है। इसके लिए सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं। वही महिलाओं के स्नान के लिए भी विशेष पौने बनाए गए हैं। मंत्री सोनी ने माथा टेका

श्री रामतीर्थ मेले में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने माथा टेका। सोनी ने कहा कि हम सभी को अपने धार्मिक समागम और त्योहार मिलकर मनाने चाहिएं। इस दौरान पार्षद विकास सोनी, पार्षद परमजीत सिंह चोपड़ा, युवा नेता राजीव छाबड़ा, संजीव शर्मा, महानता देवीदास, मास्टर प्रेम कुमार ,जुगल किशोर सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी श्री रामतीर्थ में माथा टेका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.