Move to Jagran APP

कैप्टन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा अकाली दल

। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें नीले कार्डो की सूची से लोगों के नाम काटने और कोरोना काल में स्कूल संचालकों द्वारा मांगी जा रही अभिभावकों से फीस के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 11:25 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 11:25 PM (IST)
कैप्टन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा अकाली दल
कैप्टन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा अकाली दल

जागरण टीम, अमृतसर/छेहरटा/मजीठा/जंडियाला गुरु/रइया/खलचियां

loksabha election banner

दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, नीले कार्डो की सूची से लोगों के नाम काटने और कोरोना काल में स्कूल संचालकों द्वारा मांगी जा रही अभिभावकों से फीस के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अकाली नेताओं ने कैप्टन सरकार को जमकर कोसा और नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।

अमृतसर में शिअद नेता तलबीर सिंह गिल की अगुआई में सुल्तानविड रोड स्थित टाहली वाला बाजार के बाहर कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया। धरने में शामिल लोगों ने हाथों में काले झंडे, पगड़ी के ऊपर काली पट्टियां बांधी हुई थीं। अकाली वर्करों ने हाथों में तख्तियां लेकर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। यहां पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अवतार सिंह ट्रकांवाला, एसजीपीसी मेंबर हरजाप सिंह सुल्तानविड, भाई राम सिंह, जसपाल मसीह आदि अकाली वर्कर मौजूद थे। वहीं, गोल्डन गेट पर दिए धरने के दौरान शिअद के जिला शहरी अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का ने रेहड़े पर सवार होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां गुरप्रीत सिंह रंधावा, शमशेर सिंह शेरा, वजिदर कौर वेरका व अन्य मौजूद थे। छेहरटा में जरूरतमंद परिवारों के नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में छेहरटा चौक में गुरप्रताप सिंह टिक्का के नेतृत्व में धरना लगाया गया। यहां दिलबाग वडाली, पप्पी वडाली, अमरीक सिंह, बावा सिंह गुमानपुरा, एडवोकेट किरनप्रीत सिंह मोनू, सुरजीत पहलवान, मेजर सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे। मजीठा में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। लोगों को महंगा पेट्रोल व डीजल मिल रहा है। कोरोना काल में स्कूल संचालक अभिभावकों से फीस मांग रहे हैं। हाई कोर्ट में सरकार ने लोगों के हितों की सही तरीके से पैरवी नहीं की। जरूरतमंद परिवारों के नाम नीले कार्ड की सूची से बिना वजह काटे जा रहे हैं। इस दौरान मजीठिया ने तराजू एक पलड़े में पेट्रोल और दूसरे में 'सोने' की ईट का तोल कर कैप्टन सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राइवेट स्कूलों को वित्तीय पैकेज दिया जाए। यहां पर रंजीत सिंह, रजिदर कुमार, मेजर शिवचरण सिंह, एडवोकेट राकेश पराशर, गगनदीप सिंह, तरुण अबरोल, सर्बजीत सिंह, अमनदीप गिल, प्रिस नैय्यर आदि मौजूद थे। जंडियाला गुरु में पूर्व विधायक कमलकीत सिंह एआर की अध्यक्षता में लोकल बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया। यहां वरिष्ठ अकाली नेता रविदर पाल कुक्कू, नगर कौंसिल के पूर्व उप प्रधान सन्नी शर्मा, पार्षद हरजिदर सिंह बामन, पूर्व पार्षद कुलवंत सिंह मल्होत्रा, एडवोकेट मनी चोपड़ा, सरूप सिंह संत, सविदर सिंह चंदी, गिरीश मिगलानी, विवेक शर्मा, सतनाम सिंह मल्होत्रा आदि मौजूद थे । खलचियां में गांव धूलका में शिअद के सर्कल प्रधान निर्मल सिंह की अध्यक्षता में वर्करों ने प्रदर्शन किया। यहां डॉ. कुलविदर सिंह, सुरमख सिंह, लखबीर सिंह, सुखचैन सिंह, मनजीत सिंह, बलविदर सिंह, जोगिदंर सिंह, बलदेव सिंह, राजबीर सिंह, दलबीर सिंह आदि मौजूद थे। रइया में हलका बाबा बकाला साहिब के पूर्व विधायक मनजीत सिंह मन्ना की अगुआई में वर्करों ने किसानों के कर्जे माफ करने की मांग को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, गरुविदरपाल सिंह, कृपाल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत कौर, दलजीत सिंह, पुनीत कौर, डॉ. बलजिदर सिंह, तरसेम सिंह, दिलबाग सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.