Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के मनी हत्याकांड में पुलिस ने री-क्रिएट करवाया सीन, पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कैसे हत्या के बाद फेंका था शव

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    अमृतसर में मनी शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने कटरा कर्म सिंह में घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया। रजनी और उसके प्रेमी सोनू शर्मा ने हत्या से लेकर शव नहर में फेंकने तक की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने एक्टिवा गला घोंटने वाला कपड़ा और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस को हत्या में तीसरे व्यक्ति की आशंका है।

    Hero Image
    मनी हत्याकांड में पुलिस ने री-क्रिएट करवाया सीन।

    नवीन राजपूत, अमृतसर। मनी शर्मा की हत्या के मामले में थाना गेट हकीमां की पुलिस ने कटरा कर्म सिंह के उस घर में आरोपित सोनू शर्मा और रजनी शर्मा को साथ लेकर सीन री-क्रिएट करवाया। प्यार में अंधी हुई व पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई रजनी और उसके आशिक सोनू शर्मा ने पुलिस को हत्या से लेकर शव नहर में फेंकने तक की पूरी कहानी बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का सारा दृश्य दोहराने में पुलिस को आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर घर से वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा, गला घोंटकर मारने वाला परना (कपड़ा) और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

    इस मोबाइल को रजनी ने अलग से परिवार के सदस्यों से छिपाकर रखा था। मौका मिलने पर वह इसी मोबाइल से अपने आशिक के साथ बात करती थी। उधर, पुलिस ने रविवार दोपहर सोनू शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों के हवाले कर दिया है।

    अकेला ले गया था मनी का शव नहर में फेंकने

    पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में रजनी शर्मा और उसके आशिक सोनू शर्मा के साथ किसी तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता है। दोनों से पूछताछ जारी है।

    मनी के घर में दृश्य दोहराने के वक्त सोनू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने हत्या के बाद मनी के हाथ और पैरों को लंबे कपड़ों से क्रास बांध दिया था। फिर वह उसे कपड़े में लपेटकर अकेला ही एक्टिवा पर लादकर नहर के पास ले गया और वहीं शव फेंक कर ठिकाने लगा दिया था।

    यह है मामला

    कैटल फील्ड का काम करने वाले मनी शर्मा की पत्नी रजनी शर्मा के प्रेम संबंध पास में ही फोटो स्टूडियो चलाने वाले सोनू शर्मा के साथ बन गए थे। इसे लेकर कई बार तीनों का विवाद भी हो चुका था। आरोप है कि परिवार में दो मासूम बच्चों और सास के बाहर जाते ही रजनी अपने आशिक को घर बुला लेती थी।

    परिवार का आरोप है कि 17 अगस्त की देर शाम मनी ने रजनी और सोनू को आपत्तिजनक हालत में अपने घर देख लिया था। इसके बाद झगड़ा हुआ था और दोनों ने मिलकर मनी की हत्या कर दी थी।