Move to Jagran APP

वल्टोह का आरोप, शिअद प्रत्याशियों को पुलिस ने घर से उठाया

जासं, तरनतारन : नगर पंचायत खेमकरन के चुनावों लिए नामजदगी पत्र भरने के आखरी दिन पुलिस की दहशत दे

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Dec 2017 05:57 PM (IST)Updated: Wed, 06 Dec 2017 05:57 PM (IST)
वल्टोह का आरोप, शिअद प्रत्याशियों को पुलिस ने घर से उठाया
वल्टोह का आरोप, शिअद प्रत्याशियों को पुलिस ने घर से उठाया

जासं, तरनतारन : नगर पंचायत खेमकरन के चुनावों लिए नामजदगी पत्र भरने के आखरी दिन पुलिस की दहशत देखी गई। शिअद की ओर से घोषित किए उम्मीदवारों के घरों में पुलिस ने दस्तक देकर परिवारों को चुनावों से दूर रहने की चेतावनी दी। यह कहना है शिअद प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा का। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घोषित किए उम्मीदवारों के घरों में थाना खेमकरन के प्रभारी मनजिंदर सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गुरमीत कौर, किक्कर सिंह, सरबजीत कौर, नंद सिंह, हरमीत सिंह, मनदीप कौर के घरों में दस्तक दी। वार्ड-9 से मौजूदा पार्षद रमन धवन और उनके-14 वर्षीय लड़के पारस को उठा लिया गया।

loksabha election banner

दैनिक जागरण को जानकारी देते हुए रमन धवन की पत्नी नीलम धवन जो जनरल वार्ड से प्रत्याशी हैं, ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ भी दु‌र्व्यवहार किया गया। इसी तरह गुरविंदर सिंह, सर्वण सिंह पत्तू के घर में भी पुलिस ने अवैध तौर पर छापामारी करके परिवार सदस्यों को परेशान किया। शिअद प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा ने आरोप लगाया कि खेमकरन के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर द्वारा लोकतंत्र का मजाक उड़ाकर नगर पंचायत के चुनाव लूटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिअद से संबंधत आधा दर्जन नेताओं को हिरासत में लेकर परिवारों को तंग परेशान किया गया है। उधर थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह का कहना है कि चुनावों को लेकर तकरार पैदा न हो इसके लिए दोनों दलों को समझाया जा रहा है। पुलिस ने किसी को भी अवैध हिरासत में नहीं रखा।

खेमकरन के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर का कहना है कि नगर पंचायत के चुनावों में होने वाली हार से परेशान प्रो. वल्टोहा झूठे आरोप लगा रहे हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।

शिअद के तीन पार्षदों खिलाफ मामला दर्ज

नगर पंचायत खेमकरन के चुनावों के दौरान पुलिस की ओर से वार्ड नंबर 9 से शिअद के पूर्व पार्षद रमन धवन, 12 से प्रगट सिंह व 13 से शेर सिंह के खिलाफ धारा 107, 51 का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी दर्शन सिंह मान ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी वजह किसी को तंग नहीं किया। खेमकरन के कुछ लोगों द्वारा पुलिस हेल्पलाईन पर शिकायत दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए शिअद से संबंधित तीनों पार्षदों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.