Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मां वैष्णो देवी जाना हुआ और आसान, PM मोदी ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी; चेक करें रूट

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    New Vande Bharat Express अमृतसर-कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। यह प्रीमियम ट्रेन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी। अमृतसर से यह ट्रेन सोमवार को रवाना होगी और आज शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। विद्यार्थियों को वंदे भारत का अनुभव कराने के लिए मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।

    Hero Image
    वैष्णो देवी के लिए नई वंदे भारत एक्स्प्रेस को किया रवाना (जागरण फोट)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर।  अमृतसर कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। अमृतसर से कटड़ा माता वैष्णो देवी जाने वाले से श्रद्धालुओं के लिए यह प्रीमियम गाड़ी बड़ी राहत प्रदान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से यह ट्रेन सोमवार को रवाना होनी है और आज यह ट्रेन शाम को 5:00 बजे अमृतसर के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन के अनुभव से विद्यार्थियों को आज फ्री में अवगत करवाया जाएगा और इसके लिए अमृतसर के सो विद्यार्थी जालंधर अमृतसर के बीच फ्री सफर करेंगे।

    यह विद्यार्थी शहर के विभिन्न स्कूलों के हैं। वंदे भारत के स्वागत में रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है और शाम को रेलवे के अधिकारियों के अलावा स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।

    मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन यह गाड़ी चलेगी। अमृतसर से कटड़ा का सफर यह गाड़ी 5 घंटे 35 मिनट में कर करेगी। अमृतसर से कटड़ा के लिए यह पहले वंदे भारत गाड़ी है।

    जम्मू-कश्मीर एलजी ने जताया आभार

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमृतसर और कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।