Move to Jagran APP

गेट हकीमां थाने के बाहर लगने लगा जाम, मुलाजिम फरमा रहे आराम

अपराधियों के गढ़ रहे अनगढ़ और फतेह सिंह कालोनी इलाके में रहने वाले कुछ कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने वाली गेट हकीमां थाने की पुलिस के लिए अब ट्रैफिक जाम सिरदर्द बनने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Dec 2019 12:30 AM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 12:30 AM (IST)
गेट हकीमां थाने के बाहर लगने लगा जाम, मुलाजिम फरमा रहे आराम
गेट हकीमां थाने के बाहर लगने लगा जाम, मुलाजिम फरमा रहे आराम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : अपराधियों के गढ़ रहे अनगढ़ और फतेह सिंह कालोनी इलाके में रहने वाले कुछ कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने वाली गेट हकीमां थाने की पुलिस के लिए अब ट्रैफिक जाम सिरदर्द बनने लगा है। यही नहीं, कई बार तो छापामारी दल को थाने के बाहर बने गैरेज से सरकारी गाड़ी निकालने में पांच से दस मिनट तक का समय लगने लगा है। इतने में अपराधियों का फरार हो जाना बड़ी बात नहीं है। थाने के अंदर 70 से ज्यादा मुलाजिम भी ट्रैफिक जाम निकलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। थाना प्रभारी या फिर किसी रेडिग पार्टी के निकलने के समय अस्थायी रूप से वहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जाता है। तीन रास्तों से लगता है ट्रैफिक जाम

loksabha election banner

गेट हकीमां थाना मेन रोड पर स्थित है। यहां एक तरफ से गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीदां साहिब को जाने वाले और दूसरी तरफ से लाहौरी गेट, रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा वालों, बसों का भारी संख्या में आना-जाना लगा रहता है। इसके साथ ही अनगढ़, फतेह सिंह कालोनी और नई फताहपुर जेल की तरफ जाने वाले ऑटो रिक्शा निकलते है। यही नहीं, थाने के बाहर ही सवारी चढ़ाने और उतारने का सिलसिला भी जारी रहता है। आधी सड़क पर लगती हैं रेहड़ियां

गेट हकीमां थाने के सामने फड़ी-रेहड़ी वालों का कब्जा लगा है। अतिक्रमण करने वालों पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन वह कुछ समय बाद दोबारा फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर बैठ जाते हैं। थाने के एक तरफ सड़क पर ही मछली बाजार भी जाम का कारण बना हुआ है।

एडीसीपी ट्रैफिक खुद निकलीं जाम हटवाने के लिए

एडीसीपी ट्रैफिक जसवंत कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शेरांवाला गेट के पास ट्रैफिक जाम है। वह खुद जाम निकलवाने के लिए सड़क पर पहुंचीं। गेट हकीमां थाने के बाहर लगने वाले जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम तैनात कर दिए जाएंगे। क्या कहती है जनता..

पुलिस की लापरवाही से लगता है जाम : कंवलजीत

छेहरटा बाजार निवासी कंवलजीत सिंह ने बताया कि वह कई बार गेट हकीमां थाने के आगे से निकले हैं। वहां जाम के हालात ही बने रहते हैं। पुलिस चाहे तो एक मिनट में जाम से जनता को मुक्ति दिला सकती है।

अतिक्रमण हटवाए प्रशासन : राज कुमार

राज कुमार उर्फ काका ने बताया कि गेट हकीमां थाने के आसपास रेहड़ी-फड़ी वालों का सड़कों पर कब्जा है। अगर अतिक्रमण को हटा दिया जाए तो जाम से शहरवासियों को मुक्ति मिल सकती है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम अपनी ड्यूटी इमानदारी से करनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.