पाकिस्तान की तरफ से दौड़ता हुआ भारत में घुस रहा था व्यक्ति, BSF ने दबोचा; जांच-पड़ताल शुरू
भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने बीओपी कलस के पास संदिग्ध गतिविधि देखने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, तरनतारन। भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए पाक नागरिक को काबू किया है। बाद में उसको खेमकरण पुलिस के हवाले कर दिया गया। बीएसएफ की 103 बटालियन के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि पाक की तरफ से हरकत महसूस करते बीओपी कलस के पास चौकसी बढ़ाई गई।
इस दौरान पाक की तरफ से एक व्यक्ति दौड़ता हुआ भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने लगा। बीएसएफ के जवानों ने उसको दो बार रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह देखते ही देखते भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गया। जवानों ने उसको काबू कर पूछताछ की।
आरोपित ने अपना नाम अब्दुल गफूर पुत्र रसूल बख्श (पाकिस्तान) बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एए काटन मिल लिमिटेड पाकिस्तान का एक कार्ड बरामद हुआ। बीएसएफ के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित के कब्जे से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। उसको खेमकरण में नामजद करके पड़ताल की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।