Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान नहीं आ रहा अपनी करतूतों से बाज, पंजाब के फाजिल्का में BSF के जवानों ने किया 25Kg हेरोइन बरामद

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 11:49 AM (IST)

    सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने फाजिल्का जिले में गांव गट्टी अजायब सिंह के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के दोनों ओर तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। पाकिस्तानी तस्करों के साथ मुठभेड़ के बाद BSF के जवानों ने करीब 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

    Hero Image
    पंजाब के फाजिल्का में BSF के जवानों ने किया 25Kg हेरोइन बरामद

    फाजिल्का (पंजाब), एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रग्स भेजने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी तस्करों को बीएसएफ ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में करीब 25 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद

    घटना के बाद तलाशी अभियान में करीब 25 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गयी है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार करीब 1 बजकर 50 मिनट पर गश्त कर रहे जवानों ने पंजाब के फाजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के दोनों ओर तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की। हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

    बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। प्रारंभिक तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने गांव गट्टी अजायब सिंह के पास सीमा बाड़ के आगे और अपनी तरफ पीले टेप में लिपटे हेरोइन के 4 पैकेट बरामद किए।

    प्रतिबंधित हेरोइन के बरामद किए गए 21 पैकेट 

    इसके अलावा, पूरे क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, सैनिकों ने पीले टेप में लिपटी प्रतिबंधित हेरोइन के 21 पैकेट और बरामद किए। इसके अलावा सीमा पर बाड़ के आगे 12 फीट लंबाई का 1 पीवीसी पाइप और 1 शॉल भी मिला। फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Patiala News: 70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने की तैयारी में पावरकाम, 4000 करोड़ रुपये का गैप होगा पूरा

    यह भी पढ़ें- पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने बनाया कैंपस प्लेसमेंट में नया रिकार्ड, छात्रा को मिला 58 लाख का सालाना पैकेज