Move to Jagran APP

पाक से अब रावी दरिया के रास्ते नहीं होगी घुसपैठ, लेजर उपकरण से घुसपैठियों की आएगी आफत

पंजाब में अब रावी नदी के रास्‍ते पाकिस्‍तान से घुसपैठ पर लगाम लगेगी। बीएसएफ ने 35 जगहों पर लेजर उपकरण लगवाए हैं। इससे घुसपैठिये बच नहीं पाएंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 08:45 AM (IST)
पाक से अब रावी दरिया के रास्ते नहीं होगी घुसपैठ, लेजर उपकरण से घुसपैठियों की आएगी आफत
पाक से अब रावी दरिया के रास्ते नहीं होगी घुसपैठ, लेजर उपकरण से घुसपैठियों की आएगी आफत

अमृतसर, [रविंदर शर्मा]। सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ दरिया रावी के इलाके को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस कर रही है। दरिया किनारे भारत-पाक सीमा से लगते इलाकों में चिह्नित 35 जगहों पर लेजर उपकरण लगाए जा रहे हैं। यह काम लगभग मुकम्मल हो चुका है। इस बार संभावित बाढ़ की सूरत में भी घुसपैठ बीएसएफ के लिए चुनौती नहीं बनेगी।

loksabha election banner

बीएसएफ ने 35 चिह्नित जगहों पर लेजर उपकरण लगाकर दरिया का इलाका किया कवर

दरिया के रास्तों पर सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाने को लेकर गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के रावी दरिया से लगते इलाकों में यह जरूरी कदम उठा रही है। सतलुज दरिया से लगते सीमा से जुड़े इलाकों में लेजर उपकरण से घुसपैठ पर नजर रखने के सफल प्रयोग के बाद अब दूसरे चरण में इसे यहां अपनाया जा रहा है।

बारिश और बाढ़ के दिनों में रावी दरिया से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती थीं। लेजर उपकरण लगाने वाली टीम अपना काम लगभग पूरा कर चुकी है। सीमा पार से घुसपैठ कर इधर आने वाले आतंकियों के लिए अमृतसर, पठानकोट व गुरदासपुर फिलहाल सबसे सुरक्षित जगह है। रावी दरिया हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से निकल कर पठानकोट, गुरदासपुर के रास्ते अमृतसर सीमा से होते हुए पाकिस्तान के दरिया चिनाब में मिलता है।

डीजी एसएस जायसवाल ले चुके हैं जायजा

बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल एसएस जायसवाल पिछले दिनों भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों का जायजा ले चुके हैं। तब उन्होंने बीएसएफ के आइजी महिपाल यादव और डीआइजी भूपिंदर सिंह के साथ रामकोट से लेकर ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी तक 15 किलोमीटर पैदल सफर तय किया था।

'' बीएसएफ के जवान हर स्थिति से निपटने में समक्ष हैं। बारिश हो या तूफान, सर्दी हो या गर्मी हर सूरत में सीमा की सुरक्षा के लिए जवान डटे रहते हैं। इन दिनों में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्हें खुद गश्त का नेतृत्व करना होता है। बाढ़ और बारिश के दिनों में अत्याधुनिक तकनीक की मदद से सीमाओं की निगरानी की जाएगी।

                                                                 - महिपाल यादव, आइजी, बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर जालंधर।

यह भी पढ़ें: एक उद्यमी की अनोखी कहानी: 10वीं में फेल हुए तो घर से भागे, कई रात भूखे सोए, अब तीन देशों में कारोबार

यह भी पढ़ें: आर्थराइटिस की दवा से होगा कोरोना के मरीज का इलाज, PGI में शुरू हुआ ट्रायल

यह भी पढ़ें: बगैर मास्क पहने गेट से एंट्री की तो बजेगा अलार्म, कंट्रोल रूम में भी पहुंचेगा अलर्ट

यह भी पढ़ें: मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी बनाने जा रही बड़ा कानून, हरियाणवी युवाओं के लिए होगी जॉब की बारिश

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के गुस्‍से पर सियासी बवाल, अफसर को चप्पल-थप्‍पड़ों से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.