Move to Jagran APP

गंदे नाले पर गंदी राजनीति, नाला एक-दो दिन में दूसरी बार उद्घाटन

। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व निकायमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब नाले-नालियों की राजनीति पर उतर आए है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 01:05 AM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 01:05 AM (IST)
गंदे नाले पर गंदी राजनीति, नाला एक-दो दिन में दूसरी बार उद्घाटन
गंदे नाले पर गंदी राजनीति, नाला एक-दो दिन में दूसरी बार उद्घाटन

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व निकायमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब नाले-नालियों की राजनीति पर उतर आए है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के साथ हुए विवाद के बाद सिद्धू सियासी हाशिये पर हैं और खुद कांग्रेसी ही उनसे दूरी बनाए हुए हैं। आज 21 दिनों बाद सिद्धू दोबारा अपने हलके विधानसभा पूर्वी में उतरे और 5.75 करोड़ की लागत गंदे नाले की होने वाली सफाई का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने पूर्वी हलके में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगने वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन 8 अगस्त को किया था। खास बात यह रही कि बुधवार को कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी और मेयर कर्मजीत सिंह रिटू केंद्रीय विधानसभा हलके से इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं।

आज भी सिद्धू मीडिया से दूर अपने सुरक्षा के घेरे में रहे और हालांकि प्रोजेक्ट का क्रेडिट लेने के लिए सिद्धू आफिस से जारी प्रेस नोट में बकायदा लिखा गया कि बतौर निकायमंत्री सिद्धू ने ही 2018 में नाले की सफाई की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई थी। इतना ही नहीं सिद्धू ने हलके के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 'पूर्वी हलके के विकास व शहर की समस्याओं के समाधान के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। अमृतसर शहर के समग्र विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' उधर, बुधवार को हुए उद्घाटन नाले की सफाई के काम के उद्घाटन में कैबिनेट मंत्री सोनी के साथ मेयर कर्मजीत सिंह रिटू के अलावा अधिकारियों व पार्षदों की जहां फौज रही, वही सिद्धू के कार्यक्रम से मेयर, कमिश्नर ने दूरी बनाए रखे। निगम की तरफ से औपचारिकता पूरी करने के लिए एसई ओएंडएम अनुराग महाजन व एक्सीयन अश्वनी शर्मा पहुंचे। सिद्धू खेमे के पार्षदों के अलावा स्थानीय कांग्रेसी नेता पूरी तरह से कार्यक्रम से दूर रहे। सिद्धू ने भी उद्घाटन को सिर्फ पांच मिनट दिए। गाड़ी से उतरे, मौका ए मुआइना किया और फिर सबको'सतश्रीअकाल बोल'चलते बने। उद्घाटन स्थल पर सिद्धू समर्थकों द्वारा बकायदा मंच लगाया था और लोगों के लिए कुर्सियां भी रखी गई थी, पर वह खाली की खाली रह गई। सिद्धू मंच पर गए ही नहीं। सिद्धू खेमे के पार्षदों ने दिखाई ताकत 8 अगस्त को वेरका में हुए एलईडी स्ट्रीट लाइट के कार्यक्रम में ज्यादा तामझाम नहीं रहा था। यही वजह रही कि आज के कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सिद्धू खेमे के पार्षदों व नेताओं ने पूरा ताकत लगा दी। सिद्धू के आते ही किसी ने उन्हें बुके तो किसी ने गुलाब का फूल दे उनका स्वागत किया।'आ गया सिद्धू छा गया सिद्धू'के नारे लगाते हुए माहौल को गरमाने का काम किया। सिद्धू अपने अंदाज में सबसे मिले, हल्की फुल्की बातचीत की और गाड़ी में संवार हो चले गए। आज पार्षद शैलिदर शैली, दमनदीप, जीत सिंह भाटिया, जरनैल भुल्लर, राजेश मदान, जसमीत सोढ़ी, फोकल प्वाइंट इंड्रस्टी एसोसिएशन के चेयरमैन कमल डालमिया, फोकल प्वाइंट इंड्रस्टी वेलफेयर एसोसिएशन संदीप खोसला, प्रदीप शर्मा, एडवोकेट अमरजीत सोनू, गुलबाग सिंह, नीटा वोहरा, दीपक सोना, शीना गिल, गिरीश शर्मा, एडवोकेट संदीप शर्मा, प्रिस मोहकमपुरा के अलावा बड़ी संख्या में सिद्धू समर्थक हाजिर रहे। नाले की सफाई से शहर को बड़ी राहत फोकल प्वाइंट से लेकर झब्बाल रोड तक का 12 किलोमीटर के गंदे नाली की सफाई से शहर को बड़ी राहत मिलेगी। विधानसभा हलका पूर्वी, दक्षिणी व केंद्रीय से नाला होकर जाता है। फोकल प्वाइंट से गंदा नाला मकबूल रोड से गुरुरामदास नगर, जीटी रोड से मकबुलपुरा, सौ फुटी रोड, गुरुरामदास नगर से झब्बाल रोड तक ड्रेन में जाता है। बतौर निकायमंत्री सिद्धू ने ही इसको साफ करवाने की कवायद शुरू की थी, क्योंकि नाले से होने वाली निकासी बुरी तरह से बंद है और इसका खामियाजा आसपास के लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नाले के प्रापर न चलने के वजह से सीवरेज की समस्या इन क्षेत्रों में विकराल रूप लिए हुए है, वहीं लोगों के घरों में पीने का गंदा पानी भी आ रहा है। बच्चे करते रह गए सम्मानित होने का इंतजार गंदे नाले की सफाई के उद्घाटन के बाद सिद्धू सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेरका पहुंचा। वहां स्पो‌र्ट्स डे पर 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था। सिद्धू वहां भी मंच तक ही गए और नीचे से ही स्कूल के विकास के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा करके वापस गाड़ी में बैठ गए। इस दौरान बच्चों के साथ उन्होंने सेल्फी व फोटोज खिचवाई। दस मिनट वहां रुकने के बाद सिद्धू वहां से चले गए, पर सिद्धू से सम्मानित होने को इंतजार कर रहे बच्चे देखते ही रह गए। उसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने स्थानीय नेताओं से खिलाड़ियों को सम्मानित करवाया। रामगढि़या कम्युनिटी हाल के लिए दूंगा एक करोड़ सिद्धू आज वार्ड नंबर 46 के पार्षद शैलिदर शैली के साथ वार्ड में बने हुए जस्सा सिंह रामगढि़या बाग में भी गए। रामगढि़या भाईबंदी के प्रधान गुरदीप सिंह ने उनसे बाग को अप टू डेट करने की मांग की। सिद्धू ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि बाग में रखरखाव और सौंदर्यकरण में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने रामगढि़या बिरादरी के लिए कम्युनिटी हाल बनाने के लिए एक करोड़ रुपया देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मनोहर सिंह, जसपाल सिंह पदम, सरताज सिंह सग्गू, चरणजीत सिंह, बलदेव सिंह, चमकौर सिंह, गुलबाग सिंह, राजेश रिकू आदि हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.