Move to Jagran APP

वल्ला असलाह भंडार के पास बने चारों रिसोर्ट सील

अमृतसर वेरका वल्ला बाईपास स्थित रुतबा द फोरेस्ट रिसोर्ट में भयंकर आग लगने के बाद वल्ला असलाह भंडार के पास बने चारों रिसोर्ट को शुक्रवार को सील कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 01:09 AM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 01:09 AM (IST)
वल्ला असलाह भंडार के पास बने चारों रिसोर्ट सील
वल्ला असलाह भंडार के पास बने चारों रिसोर्ट सील

फ्लैग.

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, अमृतसर

वेरका वल्ला बाईपास स्थित रुतबा द फोरेस्ट रिसोर्ट में भयंकर आग लगने के बाद वल्ला असलाह भंडार के पास बने चारों रिसोर्ट को शुक्रवार को सील कर दिया गया। कमिश्नर सोनाली गिरि के निर्देशों पर एमटीपी आइपीएस रंधावा की टीम ने दोपहर को फोरेस्ट रिसोर्ट सील किया, जबकि शादी समारोहों के चलते बाकी के तीनों रिसोर्टों को देर शाम सील किया गया। फोरेस्ट रिसोर्ट सील करने पहुंची विभागीय टीम की प्रबंधकों के साथ खासी कहासुनी भी हुई और वीडियो बना रहे मुलाजिम का मोबाइल फोन तक प्रबंधकों ने छीन लिया।

बताते चलें कि वल्ला में आर्मी का असलाह भंडार है और वहां किसी भी प्रकार के निर्माण की मनाही है। सियासी शह पर शहर के चार बड़े रिसोर्ट वेरका वल्ला बाईपास पर बने। फोरेस्ट उत्सव व रुतबा हाल के अलावा वहां लिली रिसोर्ट, ग्रेंड सेलीब्रेशन व वेस्टर्न विला बने हुए हैं। यह सभी अवैध रूप से नियमों को दनकिनार कर बने है। निगम द्वारा इन्हें रेगुलर करने की कवायद की गई, लेकिन बाद में इसे रद कर दिया गया। प्रबंधकों ने उनके निर्माण न गिराए जाए, इसका स्टे लिया हुआ है, पर उसमें कहीं यह ?जिक्र नहीं है कि स्टे में वह इसका कमर्शियल उपयोग करेंगे। यही वजह रही कि आज दोपहर को एमटीपी विभाग की टीम ने फोरेस्ट रिसोर्ट के तीन गेट सील किए, जबकि कमिश्नर द्वारा क्लास लगाए जाने के बाद चौथा गेट शाम को सील किया गया। शाम को ही उन्होंने बाकी तीनों रिसोर्ट पर भी सी¨लग का ताला जड़ दिया। बाक्स..

दलबल के साथ निकली एमटीपी की टीम

एमटीपी विभाग की टीम दोपहर को पहले दलबल के साथ निकली। एमटीपी आईपीएस रंधावा की अध्यक्षता में एटीपी कृष्णा, एटीपी लखबीर ¨सह, एटीपी जगदेव ¨सह, एटीपी संजीव देवगण, एटीपी पर¨मदरजीत ¨सह, इंस्पेक्टर परमजीत ¨सह, राजरानी, मनीष अरोड़ा, अंगद ¨सह, नवदीप कुमार, रजत खन्ना, धीरज, जगदीश व पुलिस फोर्स ने फोरे?स्ट रिसोर्ट सील किया। इस दौरान प्रबंधकों ने वीडियो बना रहे मुलाजिम का मोबाइल छीना, जबकि बाद में बीचबचाव करते हुए इसे वापस कर दिया गया। बाकी रिसोर्टों में समारोह चलने की वजह से दोपहर को उन्हें सील नहीं किया गया। शाम को साढ़े छह बजे विभागीय टीम दोबारा वहां पहुंची और उन्होंने बाकी रिसोर्ट पर ताला जड़ा। बाक्स...

भयंकर घटना होते—होते बची

फोरेस्ट रिसोर्ट का नवनिर्मित रुतवा हाल वल्ला आर्मी असलाह भंडार में मात्र दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही बना है। 20 की देररात रिसोर्ट में जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड विभाग के दस गाड़ियों के अलावा आर्मी, एयरपोर्ट और खन्ना पेपर मिल की गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। खास बात यह रही कि फायर ब्रिगेड ने पंडाल की आग को बाहर नहीं जाने दिया। अगर यह असलाह भंडार की तरफ जाती तो बड़ी दुर्घटना होनी थी। खास बात यह है कि इतने बड़े रिसोर्ट बन गए और निगम अब सी¨लग की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहा है। बाक्स...

बु¨कग वालों को सताने लगा भय

शादी—विवाह का सीजन होने की वजह से चारों ही रिसोर्ट लगातार बुक है। जिस दिन फोरेस्ट रिसोर्ट में भी आग लगी, उस दिन भी उस हाल की बु¨कग थी। साढ़े सात बजे जब आग लगी, तो चु¨नदा लोग ही वहां थे, जिन्होंने वहां से भाग अपनी जान बचाई। फोरेस्ट रिसोर्ट को छोड़कर आज भी तीनों रिसोर्ट में दोपहर के समारोह बुक थे और अगले दिनों की भी वहां बु¨कग है। ऐसे में इन रिसोर्ट को बुक करवाने वालों को भी अपने समारोह खराब होने का भय सता रहा है। बाक्स...

आलीशान रिसोर्ट बनना खुद जांच का विषय : मन्ना

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता व सचिव मनदीप ¨सह मन्ना ने कहा कि फोरेस्ट रिसोर्ट में आग लगने के बाद निगम को रिसोर्ट सील करने की याद आ गई है। इससे पूर्व निगम और आर्मी के अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों में रही है। कोई गरीब अगर अपने कच्चे घर की छत भी डालता था तो उस पर केस दर्ज करवा दिया जाता था, फिर इतने आलीशान रिसोर्ट कैसे बन गए, यह अपने आप में जांच का विषय है। इनके पास स्टे निर्माण न गिराने का है, लेकिन किसी ने भी इन्हें कमर्शियल काम की इजाजत नहीं दी है। कोट्स...

सील तोड़ने वालों पर होगी एफआइआर : गिरि

20 ?फरवरी को हुई घटना के बाद आज चारों रिसोर्ट सील कर दिए गए है। निर्माण न गिराया जाए, इसे लेकर उन्होंने स्टे लिया हुआ है। स्टे तुड़वाने के लिए निगम जल्द ही हाईकोर्ट का रास्ता अख्तियार करेगा। अगर किसी ने सी¨लग तोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों को भी इस बाबत कड़े निर्देश दे दिए गए है।

—सोनाली गिरि, कमिश्नर निगम। —विपिन कुमार राणा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.