Move to Jagran APP

मंत्री, सांसद, विधायक बाद में पहले हम कांग्रेसी वर्कर : मो¨हदरा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कैप्टन अमरिंदर ¨सह सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बह्म मो¨हदरा वीरवार को

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Nov 2017 09:09 PM (IST)Updated: Thu, 09 Nov 2017 09:09 PM (IST)
मंत्री, सांसद, विधायक बाद में पहले हम कांग्रेसी वर्कर : मो¨हदरा
मंत्री, सांसद, विधायक बाद में पहले हम कांग्रेसी वर्कर : मो¨हदरा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कैप्टन अमरिंदर ¨सह सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बह्म मो¨हदरा वीरवार को अमृतसर दौरे के दौरान हाल बाजार स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने कांग्रेसी वर्करों से मुलाकात की, वहीं कइयों से बातचीत कर उनके कामकाज का निपटारा भी किया।

loksabha election banner

ब्रहम मो¨हदरा ने कहा कि दस साल के संताप के बाद कांग्रेसी वर्करों की मेहनत की वजह से आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। कोई सांसद बन जाए या फिर कोई विधायक या मंत्री बन जाए, लेकिन उसकी पहचान कांग्रेस वर्कर से ही होती है। वर्कर और पार्टी ही सुप्रीम होती है। सरकार बनने के बाद कांग्रेसी वर्करों को सरकार से खासी उम्मीदें भी हैं। जिनको पूरा करना उनका फर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेसी वर्करों की ओर देखा तो उनके चेहरे कुछ उदास से दिखे हैं, लेकिन वह उनसे कहना चाहते हैं कि वह मन में निराशा की भावना न रखे। सभी कांग्रेसी वर्करों को सम्मान मिलेगा, काम भी होगा। अगर वर्कर थोड़े से भी हताश हो गए तो आगामी चार साल में मिलने वाले आनंद नहीं प्राप्त कर सकेंगे और आपसी दरार में पिस जाएंगे।

जिला कांग्रेस के प्रधान जुगल किशोर शर्मा, सांसद गुरजीत ¨सह औजला, विधायक सुनील दत्ती, तरसेम ¨सह डीसी ने कहा कि ब्रहम मो¨हदरा ऐसे पहले मंत्री है, जो अमृतसर दौरे के दौरान हाल बाजार स्थित कांग्रेस भवन आए हैं, जबकि ब्रहम मो¨हदरा ने कहा कि कांग्रेस भवन पार्टी का मंदिर है। वह जहां भी जाते हैं, उनकी कोशिश होती है कि वह कांग्रेस भवन जाकर वर्करों से रूबरू हों।

इस मौके पर पंजाब महिला कांग्रेस की प्रधान ममता दत्ता, जिला प्रधान ज¨तदर सोनिया, जिला कांग्रेस व्यापार सैल के चेयरमैन राजू ¨कग, ओपी कन्नौजिया, राणा पवन कुमार, चमन शर्मा, गुरप्रताप ¨सह हैप्पी, सुभाष पठान, भू¨पदर ¨सह बिट्टू, दीपिका मैडम, दर्शन धीर, नरेश भाटिया, सुनील शर्मा, अश्वनी तुली, प्रदीप अरोड़ा, रवि शंकर, अमरदीप ¨सह, डा. नीरज ¨सह, ¨डपी चौहान, आशु रवि प्रकाश, कुशल आनंद, राजीव बावा आदि उपस्थित थे।

विधायक मेहनत देख दे टिकट

मोहिंदरा ने विधायकों से अपील की कि वे निगम चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति की गई सेवाओं को मद्देनजर रखते ही टिकटों का बंटवारा करें, ताकि सही हकदार वर्कर जीतकर आएं और कांग्रेस का मेयर बना सके। हमने पंजाब में मजबूत सरकार देनी है। कैप्टन अमरिंदर ¨सह के नेतृत्व में 77 विधायक राज्य की खुशहाली व तरक्की के लिए प्रयासरत हैं। कैप्टन सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए 50 प्रतिशत महिलाओं को निगम चुनाव में आरक्षण दिया है।

पूर्व राज्यपाल भाटिया के निवास पहुंचे ब्रहम मो¨हदरा

स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम मो¨हदरा पूर्व राज्यपाल तथा कांग्रेस के 97 वर्षीय वयोवृद्ध नेता रघुनंदन लाल भाटिया से मिलने उनके माल रोड स्थित निवास पर पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र केवलानी द्वारा भाटिया के 100 वें जन्म दिन मनाने की प्रभु से की गई कामना के समय ब्रह्म मो¨हदरा ने कहा कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि वह वक्त भी आए। भाटिया के 100 वें जन्म दिवस को मनाने वह खुद अमृतसर आएंगे। ब्रहम मोहिंदरा ने कहा कि जब भाटिया पंजाब कांग्रेस के प्रधान थे तो वह संगठन के महासचिव थे। उनके साथ काम करके काफी अनुभव हुआ, जो उनके राजनीतिक जीवन में आज भी सहायक साबित हुआ है।

इस मौके पर सांसद गुरजीत ¨सह औजला, विधायक सुनील दत्ती, तरसेम ¨सह डीसी, जिला कांग्रेस के प्रधान जुगल किशोर शर्मा, ममता दत्ता, बिक्रम ¨सह, यो¨गदरपाल ढींगरा, रोहित पुरी, मोती भाटिया, ¨डपी चौहान, आशु रवि प्रकाश, अविनाश टोपी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.