स्माइल ने बदला जरुरतमंद बच्चों का स्टाइल

साल-2016 के दिसंबर महीने की बात है। धुंध व कड़ाके की सर्दी में गांव के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में बच्चे चप्पलें पहन कर आ रहे थे। यही नहीं, यदि कुछ बच्चों ने बूट पहने भी थे, तो वह भी बुरी तरह से टूटे हुए। जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बस उसी दिन से स्माइल केयर संस्था ने 10 हजार बूटों के जोड़े वितरित करने का फैसला लिया, तब से लेकर अब लगभग दो साल होने वाले हैं और 181 गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 8500 के बूटों के जोड़े पहनाए जा चुके हैं।