Move to Jagran APP

जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथियों ने निकाला रोष मार्च

आठ वामपंथी पार्टियों के संयुक्त गठजोड़ की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली की है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 10:49 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 10:49 PM (IST)
जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथियों ने निकाला रोष मार्च
जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथियों ने निकाला रोष मार्च

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आठ वामपंथी पार्टियों के संयुक्त गठजोड़ की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय कंपनी बाग में रोष रैली की गई। प्रदर्शनकारियों ने मांगों को लेकर बैनर, पोस्टर व झंडे उठाए हुए थे। वामपंथी पार्टियों भाकपा, आरएमपीआइ, भाकपा (माले-न्यूडेमोक्रेसी), भाकपा (माले- लिब्रेशन), इंकलाबी केंद्र पंजाब, लोक संग्राम मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी बाग में रैली करने के बाद हाल गेट तक रोष मार्च भी निकाला। भंडारी पुल पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पंजाब व केंद्र के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

loksabha election banner

रैली को संबोधित करते हुए पृथ्वीपाल सिंह माडीमेघा, मंगत राम पासला, दर्शन सिंह खडकला, गुरमीत सिंह बखतुपुरा, नरभिदर सिंह तारा सिंह मोगा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने तीन कृषि विरोधी अध्यादेश और बिजली एक्ट-2020 संशोधित तथा श्रम एक्ट संशोधित लागू करके आर्थिकता को तबाह किया जा रहा है। केंद्र सरकार पूरी तरह कार्पोरेट घरानों के हाथों में खेल कर देश में जन विरोधी नीतियों को लागू कर रही र्है। सरकार जरूरतमंदों को बेरोजगारी भत्ता देने में भी असफल सिद्ध हो गई है। इस दौरान अमरजीत सिह आसल, मुखतार सिंह, मगल सिंह, डॉ. सतानम सिंह, अवतार सिंह, रत्न सिंह रंधावा, बलबीर रंधावा, जतिदर सिंह छीना, बलबीर कत्तोवाल, गुलजार सिंह, लखबीर सिंह निजामपुरा, अर्जुन सिंह, समनाम सिंह झंडेर, दविदर सिंह सोहल, कुलवंत सिंह, प्रगट सिंह जामाराय, सतबीर सिंह सुलतानी, मुख्तार सिंह मल्ल, बलदेव सिंह सैदपुरा, गुरजीत सिंह गुरवाली, दसविदर कौर, शीतल सिंह तलवंडी आदि ने भी संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.